'दिमाग नहीं है इनके पास', इंग्लैंड की हार पर बेन स्टोक्स की टीम पर भड़के पूर्व कप्तान, बैजबॉल की लगा दी क्लास
इंग्लैंड को हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान में खेली गई इस सीरीज के आखिरी दो मैचों में इंग्लैंड के बल्लेबाज स्पिनरों के सामने नतमस्तक दिखे और इसी कारण टीम को हार मिली। टीम का प्रदर्शन देख इंग्लैंड के पूर्व कप्तान काफी निराश हुए हैं और उन्होंने बल्लेबाजों को बिना दिमाग वाला बताया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तन के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद तीन मैचों की सीरीज हारने वाली इंग्लैंड पर पूर्व कप्तान जैफ्री बायकॉट ने गुस्सा जाहिर किया है। बायकॉट ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को जमकर आलोचना की है और उनकी बैजबॉल एप्रोज को घटिया बताया है। बायकॉट ने कहा है कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पास दिमाग नहीं है।
इंग्लैंड ने मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को हरा दिया था, लेकिन इसके बाद दोनों टेस्ट मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान के स्पिनरों के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों का दम निकल गया था। यही देख बायकॉट गुस्सा हुए हैं।
यह भी पढ़ें- PAK vs ENG: इंग्लैंड को हरा पाकिस्तान ने 30 साल बाद किया अनोखा काम, रावलपिंडी में रचा इतिहास
फ्लैट विकेट पर बनाते हैं रन
बायकॉट ने द टेलीग्राफ में एक कॉलम लिखा है जिसमें इंग्लैंड के बल्लेबाजों की जमकर आलोचना की है। उन्होंने लिखा है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज अपनी गलतियों से नहीं सीख रहे हैं और सिर्फ फ्लैट विकेट पर रन बनाकर खुश हैं। इससे आगे जाते हुए बायकॉट ने लिखा है कि इंग्लैंड की मौजूदा टीम कभी भी अच्छी टीम नहीं मानी जाएगी क्योंकि उन्होंने सभी तरह की पिचों पर अपने आप को साबित नहीं किया है। बायकॉट ने इस कॉलम का टाइटल England’s brainless Bazballers दिया है।
बायकॉट लिखते हैं, "अगर आप चाहते हैं कि आपको महान समझा जाए तो आपको गेम चलाना चाहिए और सभी तरह की विकेट पर रन करने चाहिए। अगर आप चाहते हैं कि आपकी टीम को महान समझा जाए तो आपको सभी तरह के विकेटों पर जीत हासिल करनी होगी। ये टीम मौकों को गंवा रही है और इसके फ्लैट विकेट पर जीत हासिल करने वाली टीम के तौर पर नाम कमाने का डर है। टीम को बदलना होगा और सभी परिस्थिति में जीत हासिल करनी होंगी।"