Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘एक ‘रखैल’ की वजह से मेरी बेटी की जिंदगी…’, Mohammed Shami पर पत्नी हसीन जहां ने लगाए संगीन आरोप

    भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी फिर से चर्चा में हैं। उनकी पत्नी हसीन जहां ने आरोप लगाया है कि शमी अपनी बेटी की बजाय रखैल के बच्चों पर पैसे खर्च कर रहे हैं। हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उनकी बेटी का दाखिला एक इंटरनेशनल स्कूल में हुआ है। उन्होंने शमी पर आरोप लगाया कि उन्होंने ये पूरी कोशिश की कि उनकी बेटी का एडिमिशन ना हो।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 14 Aug 2025 05:43 PM (IST)
    Hero Image
    Mohammed Shami पर Hasin Jahan ने लगाए संगीन आरोप

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Mohammed Shami Wife: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह क्रिकेट नहीं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी है। शमी से अलग रह रही पत्नी हसीन जहां ने उन पर एक चौंकाने वाला आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शमी अपने बच्चे की बजाय एक 'रखैल' के बच्चों पर पैसे खर्च कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mohammed Shami पर Hasin Jahan ने लगाए संगीन आरोप

    दरअसल, हसीन जहां (Hasin Jahan) ने अपनी इस पोस्ट में खुलासा किया है कि उनकी बेटी का एडमिशन अब एक इंटरनेशनल स्कूल में हो गया है। उन्होंने एक्स पर लिखा,

    "अल्लाह का शुक्र है, आज मैं बहुत खुश हूं। मेरे दुश्मन चाहते थे कि मेरी बेटी का दाखिला अच्छे स्कूल में न हो, लेकिन अल्लाह ने सब ठीक कर दिया, क्योंकि उसका दाखिला एक इंटरनेशनल स्कूल में हो गया है। मेरी बेटी के पिता ने पूरी कोशिश की कि उसे अच्छे स्कूल में दाखिला न मिले।"

    यह भी पढ़ें: आकाशदीप ने रोहित-विराट से सीखी बातों का किया खुलासा, अपनी कैंसर पीड़‍ित बहन की सबसे बड़ी खूबी भी बताई

    हसीन जहां ने आगे लिखा,

    "जिस बेटी का पिता अरबपति हो, वो पिता सिर्फ औरतबाजी के कारण बेटी की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा था। वह खुद की रखैलों के बच्चों को बड़े-बड़े स्कूलों में पढ़ा रहा है। कुछ रखैलों को लाखों के बिजनेस क्लास फ्लाइट में घुमा रहा है, लेकिन बेटी की पढ़ाई के लिए पैसे नहीं निकाल रहा था। अल्लाह का शुक्र है कि देश में कानून है, वरना पता नहीं हमारे साथ क्या होता।"

    गौरतलब है हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर मैच फिक्सिंग में शामिल होने का भी आरोप लगाया था, लेकिन यह साबित नहीं हो सका। वहीं, कोर्ट ने शमी को हर महीने 4 लाख रुपये देने का आदेश दिया है, जिसमें 1.5 लाख रुपये हसीन जहां को और 2.5 लाख रुपये उनकी बेटी को मिलते हैं।"

    हालांकि, हसीन जहां का ये आरोप सही हैं या गलत, इसका फैसला अदालत करेगी, लेकिन एक बात तय है कि मैदान से बाहर भी शमी का जीवन कम विवादों से भरा नहीं है।

    यह भी पढ़ें: भारत और इंग्लैंड सीरीज के बीच मोहम्मद शमी की हुई क्रिकेट में वापसी, जल्द इस टीम से खेलता नजर आ सकता है तेज गेंदबाज

    View this post on Instagram

    A post shared by Haseen Jahan (@hasinjahanofficial)