Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs WI: ‘हम 300 रन…’, फॉलोऑन पर मचे बवाल को लेकर Shubman Gill ने तोड़ी चुप्‍पी, ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर फतह को तैयार

    Updated: Tue, 14 Oct 2025 11:56 AM (IST)

    Shubman Gill Statement: भारतीय टीम ने दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली। केएल राहुल ने नाबाद 58 रन बनाए और विनिंग चौका जड़ा। कप्तान शुभमन गिल ने टीम के प्रदर्शन पर गर्व व्यक्त किया, हालांकि फॉलो-ऑन के फैसले पर विवाद हुआ था, लेकिन भारत ने अंततः जीत हासिल की।  

    Hero Image

    IND vs WI: फॉलोऑन पर मचे बवाल को लेकर Shubman Gill ने तोड़ी चुप्‍पी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shubman Gill IND vs WI: भारतीय टीम ने अपनी चौथी पारी में 121 रन के लक्ष्य को पांचवें दिन आसानी से हासिल किया। केएल राहुल एक छोर से टिककर खेलते हुए नजर आए। उन्होंने दूसरी पारी में नाबाद 58 रन बनाए और उनके बल्ले से विनिंग चौका निकला। इस तरह टीम इंडिया ने दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से मात दी और दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। इससे पहले भारत ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को एक पारी और 140 रन से धूल चटाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब घर में पहली बार टेस्ट कप्तानी करते हुए शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद उन्होंने क्या कहा आइए जानते हैं।

    Shubman Gill ने फॉलोऑन पर क्या कहा?

    भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill Statement) ने कहा कि मेरे लिए काफी गर्व की बात है। टीम की कप्तानी करना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है। जिस तरह से टीम प्रदर्शन करती जा रही है उससे मैं काफी खुश हूं। फॉलोऑन दिया था, लेकिन  उनकी तरफ से कमाल की बल्लेबाजी देखने को मिली। खुद पर उन्होंने कहा कि बतौर कप्तान मैंने वैसा ही किया। जब मैं क्रीज पर उतरता हूं तो सिर्फ बल्लेबाजी पर ध्यान देता हूं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हम पूरी तरह तैयार है। 

    बता दें कि शुभमन गिल ने राजीव शुक्ला से ट्रॉफी ली। फिर वह टीम के साथियों के पास गए। एन जगदीसन और रेड्डी को गिल ने ट्रॉफी सौंपी और वे इसे उठाते हुए नजर आए। 

    IND vs WI: भारत के फॉलोऑन पर मचा था बवाल

    दिल्ली टेस्ट में जब भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 518 रनों का बड़ा खड़ा किया और फिर वेस्टइंडीज की पारी 248 रनों पर सिमट गई तो शायद ही किसी को उम्मीद होगी कि इस मैच में विंडीज टीम उन्हें टक्कर दे पाएगी लेकिन दूसरी पारी में मेहमान ने शानदार वापसी कर बोरिंग मुकाबले में जान फूंक दी। शाई होप और जॉन कैम्पबेल की जोड़ी ने 177 रनों की साझेदारी कर ना सिर्फ वेस्टइंडीज को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला, बल्कि जीत की उम्मीद भी जगा दी थी।

    पहली पारी में वेस्टइंडीज को 248 रनों पर ढेर करने के बाद भारत ने फॉलो-ऑन देने का फैसला किया था, जिसको लेकर गिल के इस फैसले पर खूब बवाल हुआ। फैंस ने निराशा जताई थी, लेकिन फॉलोऑन के बावजूद भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में हराया। 

    यह भी पढ़ें- IND vs WI 2nd Test: नए युग का 'शुभ' आगाज, टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ; गंभीर को मिला परफेक्ट बर्थडे गिफ्ट

    यह भी पढ़ें- IND vs WI: 4711 दिन बाद आया ऐसा दिन, शुभमन गिल की कप्तानी में लगा 'दाग', वो हुआ जो रोहित-विराट ने कभी नहीं किया