IND W vs AUS W: भारतीय टीम में नहीं हैं सबकुछ ठीक? मैच के बाद हरमनप्रीत कौर ने यूनिटी पर क्यों उठाए सवाल
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को उनकी दूसरी हार मिली। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत को जीत के लिए 152 रन बनाने थे। भारतीय टीम की तरफ से हरमनप्रीत कौर ने अकेले लड़ाई लड़ी। वह 54 रन बनाकर नाबाद रही। मैच के बाद उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया टीम एकजुट होकर खेलती है।
🗣 Captain Harmanpreet Kaur reflects on the tough loss against Australia.#CricketTwitter #T20WorldCup2024 pic.twitter.com/afFSMBTUdi
— Female Cricket (@imfemalecricket) October 13, 2024
टीम की एकजुटता पर उठाया सवाल
हरमनप्रीत कौर ने कहा, मुझे लगता है कि उनकी पूरी टीम ने योगदान दिया, वे किसी एक या दो खिलाड़ी पर निर्भर नहीं थे। उनके पास कई ऑलराउंडर्स हैं, जिन्होंने योगदान दिया। हमने अच्छी योजना बनाई थी और हम मैच में अंत तक बने थे, लेकिन उन्होंने आसानी से रन नहीं दिए और हमारे लिए रास्ते कठिन हो गए। राधा ने बहुत अच्छी गेंदबाजी और फील्डिंग की।
ऑस्ट्रेलिया से सीखने की कही बात
हरमनप्रीत ने आगे कहा, इस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता था। हमारे हाथ में जो था, जब मैं और दीप्ति बल्लेबाजी कर रहे थे, तो हम कुछ ढीली गेंदों को हिट नहीं कर पाए। हम ऑस्ट्रेलिया से बहुत कुछ सीख सकते हैं। हमने कोशिश की, लेकिन कुछ चीजें आपके नियंत्रण में नहीं होती हैं। अगर हमें एक और मैच मिलता है, तो अच्छा होगा। जो अच्छा खेलेगा, वहीं सेमीफाइनल में पहुंचेगा।