Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    39 की उम्र में प्यार करने के लिए तैयार हैं Shikhar Dhawan? खब्‍बू बल्‍लेबाज ने मूव ऑन प्‍लान का खुलासा किया

    Updated: Fri, 28 Mar 2025 08:38 PM (IST)

    पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनकी निजी जिंदगी में सब कुछ ठीक नहीं है। धवन का तलाक हो चुका है और वह अपने बेटे से अलग रहते हैं। धवन को अक्‍सर इस बात की कसक रहती है कि वह अपने बेटे जोरावर से नहीं मिल पाते हैं। इस बीच धवन ने फिर से प्‍यार करने और मूव प्‍लान पर बात की।

    Hero Image
    इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके हैं धवन।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व बल्‍लेबाज शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपनी फनी वीडियो के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, उनकी पर्सनल लाइफ में सब कुछ ठीक नहीं है। धवन का तलाक हो चुका है और वह अपने बेटे से अलग रहते हैं। धवन को अक्‍सर इस बात की कसक रहती है कि वह अपने बेटे जोरावर से नहीं मिल पाते हैं। इस बीच धवन ने फिर से प्‍यार करने और मूव प्‍लान पर बात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिखर धवन ने टाइम्स नाउ समिट 2025 में ना सिर्फ क्रिकेट और निजी जिंदगी पर बात की। हाल ही में धवन आयरलैंड की सोफी शाइन के साथ नजर आए थे। उनकी यह तस्‍वीरें काफी वायरल भी हुई थीं। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि धवन फिर से प्‍यार में पड़ गए हैं।

    मैं आगे बढ़ चुका हूं

    क्रिकेटर ने आखिरकार अपने पिछले रिश्ते से आगे बढ़ने के बारे में पूछे जाने पर चुप्पी तोड़ी। धवन ने कहा, "हां, मैं आगे बढ़ चुका हूं। मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं प्यार में बदकिस्मत था, बल्कि मेरी च्‍वाइस में अनुभवहीनता थी। लेकिन अब मेरे पास अनुभव है, और यह काम आएगा। यह मेरे लिए सीखने का एक दौर था। अच्छे पल थे, बुरे पल थे, और मैं उन सभी के लिए आभारी हूं।"

    मैं हमेंशा प्‍यार में रहता हूं

    शिखर धवन से पूछा गया कि क्‍या वह फिर से प्यार करने के लिए तैयार हैं? इस पर धवन ने अपनी खास मुस्कान के साथ चुटकी लेते हुए कहा, "मैं हमेशा प्यार में रहता हूं।" जब उनसे पूछा गया कि क्या वह किसी से मिल रहे हैं, तो धवन ने सवाल को टाल दिया। उन्‍होंने कहा, "मैं क्रिकेट में बाउंसर से बचना जानता हूं। मुझे पता है कि अब आप मुझ पर एक बाउंसर फेंक रहे हैं। लेकिन मैं पकड़ा नहीं जाऊंगा।"

    समझदार के लिए इशारा काफी

    जब उनसे पंजाबी मुहावरा "चंगी कुड़ी है?" कहा गया, तो धवन ने रहस्यमयी अंदाज में जवाब दिया, "समझदारों के लिए इशारा ही काफी है।" उनसे नाम जानने की कई कोशिशों की गई, हालांकि धवन चुप रहे। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "इस कमरे में सबसे खूबसूरत लड़की मेरी गर्लफ्रेंड है। अब आप ही बताइए।" जब उनसे बड़ा सवाल पूछा गया कि क्या शादी का प्‍लान है? तो धवन ने कोई जवाब नहीं दिया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, "जब मेरा मन करेगा, मैं कर लूंगा। जल्दी क्या है?" उन्होंने पुष्टि की कि अभी शादी की कोई तारीख तय नहीं हुई है।

    ये भी पढ़ें: Ashutosh Sharma के जश्‍न का मजा हुआ डबल, मेंटर Shikhar Dhawan ने वीडियो कॉल करके कही बड़ी बात

    comedy show banner
    comedy show banner