'ग्रैग चैपल ने मुझे आंखें दिखाई और फिर...', इरफान पठान को नहीं थी पसंद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की ये खराब आदत, जमकर किया विरोध
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा है कि जब ग्रैग चैपल टीम इंडिया के कोच थे तो टीम में असुरक्षा की भावना थी। इरफान ने ये भी कहा कि चैपल काफी आक्रामक थे और वह ऑस्ट्रेलियाई कल्चर को भारतीय टीम में लाना चाहते थे जो सही नहीं था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट में कोच ग्रैग चैपल का कार्यकाल काले इतिहास की तरह याद किया जाता है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान चैपल जब टीम इंडिया के कोच बने तो काफी उम्मीदें जगी थीं, लेकिन उनके तानाशाही रवैये ने सब कुछ बिगाड़ दिया। इस बारे में उस समय टीम का हिस्सा रहे कई खिलाड़ियों ने बताया है और अब इरफान पठान ने चैपल की एक खराब आदत का जिक्र किया है जिसके खिलाफ उन्होंने आवाज उठाई थी।
इरफान उस समय अपना करियर शुरू ही कर रहे थे। चैपल ने उनकी प्रतिभा को पहचाना था और वह उन्हें एक ऑलराउंडर की तरह तैयार करना चाहते थे। इसी कारण उन्होंने इरफान की बैटिंग पर काम किया था और उन्हें कई बार ऊपर बल्लेबाजी करने भेजा था। लेकिन ये चैपल ही थे जिनके कार्यकाल के दौरान ही इरफान के खेल में गिरवाट आई थी और इसका कारण ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान को ही माना जाता है।
यह भी पढ़ें- 'सारे मुसलमानों हैं दुनिया के उनकी...', इरफान पठान ने पाकिस्तान को दिखाया आईना, घमंड कर दिया चकनाचूर
चैपल थे आक्रामक
इरफान ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में बताया कि चैपल के अपने तरीके थे और वह कई बार काफी आक्रामक हो जाते थे जो खिलाड़ियों को पसंद नहीं आता था। उन्होंने कहा, "उनके सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों को एक समान इज्जत देने के अपने तरीके थे। लेकिन इसमें वह काफी आक्रामक हो जाते थे। अगर कोई अच्छा नहीं करता था तो वह उससे कह देते कि उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाएगा। मुझे एहसास हुआ कि ये कुछ ज्यादा ही आक्रामक हैं। एक बार मैंने उनसे निजी तौर पर बात की।"
चैपल ने दिखाई आंखें
इरफान ने कहा कि जब उन्होंने चैपल से निजी तौर पर बात की तो उन्होंने इरफान को घूर कर देखा। इरफान ने कहा, "मैंने कहा कि आप जो बार-बार टीम से बाहर किए जाने की बात कहते हैं उसके बारे में हम जानते हैं। आपको हमें बताने की जरूरत नहीं है। ये टीम में असुरक्षा पैदा कर रही है। उन्होंने कुछ देर मुझे देखा, नाराज हुए और कुछ शब्द कहे। लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि मैं सही था।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।