'सारे मुसलमानों हैं दुनिया के उनकी...', इरफान पठान ने पाकिस्तान को दिखाया आईना, घमंड कर दिया चकनाचूर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को जमकर सुनाई है और इसके साथ ही पाकिस्तान को भी आईना दिखा उसकी गलतफहमी दूर कर दी है। इरफान और अफरीदी की राइवलरी काफी रोमांचक हुआ करती थी और भारतीय गेंदबाज ने 11 बार अफरीदी को आउट किया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने अपने एक बयान से पाकिस्तान को आईना दिखा दिया है और उसकी सारी गलतफहमी एक झटके में दूर कर दी है। इरफान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में पाकिस्तान और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जमकर लताड़ लगाई है और उसे हकीकत दिखाई है।
इरफान पठान जब खेला करते थे तो पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी से उनकी जमकर बहस होती थी। इरफान ने बताया है कि फ्लाइट में एक बार उनकी अफरीदी से कहासुनी हो गई थी। इरफान ने ये खुलासा लल्लनटॉप को दिए ताजा इंटरव्यू में किया है।
ठेकेदार नहीं है पाकिस्तान
इरफान से जब अफरीदी से राइवलरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पाकिस्तान के रवैये पर भी बात की और उसे आईना दिखा दिया। इरफान ने कहा, "पाकिस्तानियों को ये लगता है कि दुनिया भर के सारे मुसलमानों की जिम्मेदारी उन्होंने ले रखी है। उनकी ये गलतफहमी है। मुझे लगता है कि उन्हें अपने आप पर थोड़ा ध्यान देना चाहिए। ये बड़ी चीज है। मैंने ये बातें निजी तौर पर महसूस की हैं।"
उन्होंने कहा, "दूसरा जब मैं नया-नया आया तो अफरीदी ने हर्षा भोगले साहब को दिए इंटरव्यू में कहा था कि मैं असली पठान हूं इरफान नकली पठान है। वो बदतमीज आदमी है। तो मुझे ये लगा कि आप सिर्फ मेरे बारे में बात नहीं कर रहे हो आप मेरे वालिदियान के बारे में बात कर रहे हो जो आपको नहीं करना चाहिए। आप ये बात नहीं करते तो मुझे आपसे कोई दिक्कत नहीं है। आप खेलो, हम खेलें और चले जाएंगे। लेकिन आप पर्सनल हो रहे हो। ये सही नहीं है। तो जब-जब मेरे हाथ में बॉल थी मेरे जेहन में था कि इसको तो मैं आउट कर दूंगा। मैं 11 बार आउट कर उसे बता चुका हूं कि असली पठान कौन है।"
Irfan Pathan on Shahid Afridi. 🔥pic.twitter.com/MO2ha7rHJT
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 16, 2025
हर बड़े मौके पर किया आउट
इरफान ने कहा है कि उन्होंने अफरीदी को हर बड़े मौके पर आउट कर बताया है कि असली पठान कौन होता है। उन्होंने कहा, "मैंने उन्हें बड़े-बड़े मौकों पर आउट किया है। सीरीज डिसाइडर में आउट किया है। वर्ल्ड कप फाइनल में आउट किया है। बात करने के लिए उसका क्रीज पर रहना जरूरी है। वो आया और गया, क्या बात करेगा। उसके पास टाइम नहीं है। मैं तो रेड्डी हूं बात करने के लिए।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।