'रोहित-विराट को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते देखना चाहूंगा...' इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने जताई इच्छा
साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद से दोनों खिलाड़ियों के आगे खेलने पर सवाल उठने लगे थे। दोनों को कई सीरीज में आराम दिया गया। अटकलें शुरू हो गई थीं कि टी20I में इन दोनों का करियर समाप्त हो गया है। हालांकि 2023 वर्ल्ड में रोहित और कोहली के बल्ले से खूब रन निकले थे। कोहली ने जहां 765 रन बनाए तो वहीं रोहित ने 597 रन बनाए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। सभी टीमों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने दिली इच्छा जताई है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली वर्ल्ड कप में हिस्सा लें। उनका मानना है कि दोनों बल्लेबाज अपने अनुभव का फायदा टीम को दिला सकते हैं।
साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद से दोनों खिलाड़ियों के आगे खेलने पर सवाल उठने लगे थे। दोनों को कई सीरीज में आराम दिया गया। अटकलें शुरू हो गई थीं कि टी20I में इन दोनों का करियर समाप्त हो गया है। हालांकि, 2023 वर्ल्ड में रोहित और कोहली के बल्ले से खूब रन निकले थे। कोहली ने जहां, 765 रन बनाते हुए गोल्डेन बैट हासिल किया। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने 597 रन बनाए।
इरफान पठान ने जताई इच्छा
रोहित और कोहली की फॉर्म को देखते हुए पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने इच्छा जाहिर की है कि दोनों टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलें। स्टार स्पोर्ट्स से बोलते हुए इरफान पठान ने कहा कि वह कोहली और रोहित को टी20 विश्व कप खेलते हुए देखना चाहते हैं, क्योंकि यह वेस्टइंडीज में है और उन्हें लगता है कि इन दोनों का अनुभव काम आएगा।
भारतीय टीम को मिलेगा अनुभव का फायदा
पठान ने कहा, मैं व्यक्तिगत रूप से उन्हें देखना चाहूंगा। इसका कारण यह है कि हम विश्व कप कहां खेल रहे हैं। विश्व कप वेस्टइंडीज में है और पिचें बदल गई हैं। जाहिर तौर पर, यह एक आईसीसी प्रतियोगिता है, पिचें बेहतर होंगी। इसलिए मैं वास्तव में आशा करता हूं कि रोहित शर्मा कप्तान बने रहेंगे, और साथ ही आप हमेशा विराट कोहली जैसे लोगों और उनके अनुभव का उपयोग कर सकते हैं।
रोहित ने मानसिकता बदली है
इरफान पठान ने आगे कहा, बहुत से लोग टी20 क्रिकेट में नए दृष्टिकोण की आवश्यकता के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि रोहित शर्मा जैसे लोग, जिस तरह से वह इस समय खेल रहे हैं, वह भारतीय क्रिकेट के असली लीडर हैं। जिस तरह से उन्होंने दृष्टिकोण बदला है, जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है और टीम को आगे ले गए हैं, उन्होंने वास्तव में मानसिकता बदल दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।