Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संन्यास को लेकर बहुत बड़ी बात बोल गए हेजलवुड, अपने साथ कमिंस और स्टार्क का नाम लेकर फैला दी सनसनी

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 08:02 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने संन्यास की अटकलों को खारिज किया है। उन्होंने सिर्फ अपनी ही नहीं बल्कि पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क के रिटायरमेंट की बात को भी खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि इस तिकड़ी में अभी काफी क्रिकेट बाकी है। ये तीनों हाल ही में चोट से परेशान हैं इसी कारण इस तरह की बातें उठ रही हैं।

    Hero Image
    ऑस्ट्रेलियाई टीम की ताकत हैं हेजलवुड, कमिंस और स्टार्क

    सिडनी, पीटीआई : ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने उन अटकलों को खारिज कर दिया है कि आगामी एशेज सीरीज में ऐसा आखिरी बार हो सकता है जब वह, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क एक साथ मैदान पर उतरेंगे।

    हेजलवुड का कहना है कि आस्ट्रेलिया की इस खतरनाक तेज गेंदबाज तिकड़ी में अभी भी काफी क्रिकेट बचा है। सभी को अभी भी टेस्ट क्रिकेट पसंद है और हमें कम से कम दो साल और टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए।

    चोटों से हैं परेशान

    ये तीनों गेंदबाज 35 की उम्र के आसपास हैं और कमिंस कमर की हड्डी की चोट से जूझ रहे हैं, जबकि स्टार्क हाल ही में अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। हेजलवुड भी हाल ही में चोटों से जूझ रहे हैं, पर उन्होंने कहा कि हम तीनों में से कोई भी खेल से संन्यास लेने के बारे में नहीं सोच रहा है। अगले दो सालों में कई टेस्ट मैच होने वाले हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का एक और चक्र है, इसलिए टेस्ट क्रिकेट में एशेज के अलावा अभी भी बहुत कुछ रोमांचक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बल्लेबाजों के लिए हैं सिरदर्द

    ऑस्ट्रेलिया की ये तिकड़ी किसी भी बल्लेबाजी आक्रामण के लिए सिरदर्द है। इन तीनों ने मिलकर कई बार ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई है। स्टार्क की स्विंग और सीम गेदंबाजों के लिए परेशानी बनती है तो वहीं कमिंस की सटीकता और चालाकी से पार पाना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहता है। हेजलवुड की स्विंग भी कम नहीं है। ये बात वह भारत में भी साबित कर चुके हैं।

    इन तीनों के जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी में एक बड़ा शून्य पैदा होगा जिसे भरने वाले गेंदबाज अभी तक तो दिख नहीं रहे हैं। इन तीनों का अगला टारगे इसी साल के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज में टीम को जीत दिलाना है।

    यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का एलान, 5 खिलाड़ियों का होगा 'डेब्यू', 3 धुरंधरों ने की चोट से वापसी

    यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी का निधन, खेली थी 13 घंटे की मैराथन पारी, संन्यास से लौटकर संभाली थी कप्तानी