भारत में टेनिस बॉल क्रिकेट का लुत्फ ले रहा है ऑस्ट्रेलिया का विश्व विजेता कप्तान, कहा- इसका तो मजा ही अलग है
भारत में टेनिस बॉल क्रिकेट काफी मशहूर है। हर जगह कई लोग टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते हुए दिख जाएंगे। अब इस क्रिकेट को नया मंच मिला है जिसमें दुनिया के कई बड़े नाम शिरकत कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में वर्ल्ड कप जिताने वाला खिलाड़ी भी भारत में टेनिस बॉल क्रिकेट खेल रहा है।

जागरण न्यूज नेटवर्क, गाजियाबाद : शहर में लेजेंजी टी-10 लीग के ओपनिंग मैंच में जेसी राइडर की मुंबई स्टार्स टीम ने एरान फिंच की बंगाल टाइगर्स को छह विकेट से हराया। इस दौरान टी-20 विश्व कप विजेता कप्तान फिंच ने टेनिस बाल से खेलने के अनुभव को खास बताया।
फिंच ने कहा कि काफी समय बाद मुझे टेनिस बाल से खेलने का मौका मिला। उन्होंने एक खिलाड़ी की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह 20 वर्षीय युवा बेहद शानदार खेला। हार्ड बॉल से खेलना अलग होता है, लेकिन टेनिस बाल से इस युवा की तकनीक काबिल ए तारीफ है।
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के साथ हो गया गजब, खो गई पैट कमिंस की बैगी ग्रीन कैप, मच गया हड़कंप
ऐसे रहे मैच
लीग में डेब्यू करते हुए मयंक वालिया ने 15 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 35 रन बनाते हुए 2 विकेट झटके। दिन के दूसरे मुकाबले में रॉस टेलर की रॉयल चैलेंजर्स दिल्ली ने हर्शल गिब्स की एमपी स्पार्टन्स को छह विकेट से शिकस्त दी। वहीं अंतिम मैच में सदर्न यूनाइटेड ने राजस्थान रेडर्स को 28 रनों से हराया। लीग के क्वालिफायर और एलिमिनेटर मुकाबले 15 अगस्त को खेले जाएंगे, वहीं फाइनल मुकाबला 16 अगस्त को होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।