Asia Cup 2025: वर्ल्ड कप विजेता ने भारत को बताया प्रबल दावेदार, कुलदीप को टीम में शामिल करने पर कही यह बात
एशिया कप 2025 में अब गिनके ही दिन बचे हैं। इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने टीम इंडिया को एशिया कप टी20 का प्रबल दावेदार माना है। साथ ही चाइनामैन कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की वकालत भी की है। उन्होंने कहा कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में कुलदीप को खेलना मुश्किल होता।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 1983 वर्ल्ड कप विजेता मदन लाल ने दुबई में होने वाले एशिया कप (T20) खिताब की रक्षा के लिए भारत को प्रबल दावेदार बताया है। उन्होंने टीम के कौशल को श्रेय तो दिया ही, साथ ही फटाफट क्रिकेट की अनिश्चितता को भी स्वीकार किया। कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की वकालत भी की।
9 सितंबर से भारत की मेजबानी में एशिया कप का आगाज होगा। यूएई में यह टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। 10 सितंबर को भारत अपने अभियान का आगाज करेगा। 14 सितंबर को चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की भिड़ंत होगी। भारत को ग्रुप-ए में जगह मिली है। इसमें यूएई, पाकिस्तान और ओमान शामिल है। इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने बड़ा बयान दे दिया है।
इन तीन टीमों को भी माना प्रबल दावेदार
उन्होंने ANI से बात करते हुए कहा, अपनी कुशल टीम के कारण भारत प्रबल दावेदार है। टी20 प्रारूप की अनिश्चितता और पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान का प्रदर्शन खासकर अफगानिस्तान, जो इस समय अच्छा खेल रहा है, इस टूर्नामेंट को रोमांचक बनाता है। अफगानिस्तान, पाकिस्तान को चुनौती दे सकता है, जिसका मौजूदा फॉर्म और आत्मविश्वास बेहतरीन है। श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान सभी प्रबल दावेदार हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में भी किया है शानदार प्रदर्शन
पूर्व दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने टीम चयन खासकर कुलदीप यादव पर भी अपने विचार साझा किए। कुलदीप यादव ने भारत की टी20 टीम में आखिरी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2024 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेला था। हाल ही में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ भारत के पांच टेस्ट मैच में से किसी में भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी की।
कुलदीप यादव की वकालत की
मदन लाल ने कहा, कुलदीप यादव को उनकी अनोखी गेंदबाजी शैली के कारण टीम में शामिल किया जाना चाहिए। उनका टी20 क्रिकेट में मुकाबला करना मुश्किल है। अंतिम फैसला निश्चित रूप से विकेट की स्थिति और टीम संयोजन पर निर्भर करेगा। आदर्श रूप से दुबई में दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों को शामिल किया जाना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।