रोहित शर्मा को बाहर करने के लिए बीसीसीआई ने की प्लानिंग, हिटमैन के वनडे एक्जिट का मास्टर प्लान तैयार!
भारतीय टीम के एक पूर्व बल्लेबाज ने बीसीसीआई द्वारा हाल ही में लाए गए फिटनेस टेस्ट ब्रोनको को लेकर हैरान करने वाली बात कही है। उन्होंने इस टेस्ट के समय पर सवाल खड़े किए हैं और कहा है कि ये रोहित शर्मा को वनडे टीम से बाहर करने के लिए लाया गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में बीसीसीआई ने टीम इंडिया में फिटनेस को जांचने के लिए यो-यो टेस्ट के साथ-साथ एक नया टेस्ट इजाद किया है। इस टेस्ट का नाम है ब्रोनको टेस्ट। इन दो टेस्ट के जरिए ही अब खिलाड़ियों की फिटनेस मापी जाएगी और उनका सेलेक्शन किया जाएगा। भारत के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी ने इस टेस्ट को लेकर हैरान करने वाली बात कही है।
मनोज ने कहा है कि ये टेस्ट रोहित शर्मा को वनडे टीम से बाहर करने के लिए लाया गया है। रोहित ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। वहीं इसी साल मई में भी उन्होंने टेस्ट को अलविदा कह दिया था। अब वह सिर्फ वनडे खेलते हैं।
समय करता है सवाल खड़े
भारत के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी ने कहा है कि इस टेस्ट को लाने का समय और इसके पीछे की वजह गंभीर सवाल खड़े करती है। ये समय 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयारी का है और टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है। मनोज तिवारी ने कहा, "मुझे लगता है कि 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप से विराट कोहली को बाहर रखना काफी मुश्किल होगा। लेकिन मुझे इस बात पार शक है कि ये लोग रोहित शर्मा को रणनीति में देख रहे हैं।"
तिवारी ने कहा, "देखिए, भारतीय क्रिकेट में जिस तरह से चीजें कर रही हैं मैं उसको काफी गंभीर तरह से देख रहा हूं। मुझे लगता है कि कुछ दिन पहले जो ब्रोनको टेस्ट लाया गया है ये रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों के लिए है। ऐसा खिलाड़ी जिसे वो भविष्य में टीम में नहीं देख रहे हैं। इसलिए इसे लाया गया है।"
फिटनेस के बिना मुश्किल है
तिवारी ने कहा कि रोहित की फिटनेस अगर ठीक नहीं रहती है तो उनका वनडे टीम में आना मुश्किल है। उन्होंने कहा, "लेकिन एक ही सवाल है। अभी क्यों? इस टेस्ट को तब क्यों नहीं लाया गया जब नए हेड कोच ने अपना कार्यभार संभाला था?इसके पीछे किसका हाथ है? इसे कौन लेकर आया? किसने कुछ दिन पहले इस ब्रोनको टेस्ट को मंजूरी दी? ये सवाल हैं जिनके जवाब मुझे नहीं मिल रहे। ये मेरा ऑब्जर्वेशन कहता है कि रोहित शर्मा के लिए ये काफी मुश्किल होने वाला है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।