Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MI vs CSK: रोहित शर्मा ने IPL में 2019 के बाद किया अनोखा काम, इस बात को लेकर भावुक हो गए हिटमैन

    रोहित शर्मा से जिस पारी की उम्मीद मुंबई इंडियंस लगाए बैठी थी वो पारी रविवार को आ गई। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोहित ने ये पारी खेली और अर्धशतक जमाया। रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। रोहित मैच के बाद भावुक हो गए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक अनोखा काम भी किया।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sun, 20 Apr 2025 11:49 PM (IST)
    Hero Image
    रोहित शर्मा ने चेन्नई के खिलाफ खेली अर्धशतकीय पारी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस को अपने स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के बल्ले से रनों की जरूरत थी, लेकिन उनके बैट से रन निकल नहीं रहे थे। हालांकि रोहित ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फॉर्म में वापसी की और शानदार अर्धशतक जमाया अपनी टीम को जीत दिलाई। रोहित को इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। इस दौरान रोहित भावुक हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित ने इस मैच में नाबाद 76 रनों की पारी खेली जिसमें 45 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और छह छक्के मारे। ये उनका इस सीजन का पहला अर्धशतक है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित 2019 के बाद सफल चेज में पहली बार नाबाद रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- MI vs CSK: रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी चेन्नई को पड़ी भारी, वानखेड़े में पांड्या ने किया माही से हिसाब बराबर

    रोहित ने बताई फॉर्म की सच्चाई

    रोहित के बल्ले से इस सीजन रन नहीं निकले थे। इसे लेकर रोहित ने मैच के बाद कहा, "मेरे लिए जरूरी था कि मैं चीजों को सिंपल रखूं और माइंडसेट क्लियर रखूं। हमारे लिए जरूरी था कि हम किस तरह से खेलना चाहता हैं और किस तरह से अपनी पारी को प्लान करना चाहते हैं। मेरे लिए जरूरी था कि मैं अपने शेप में रहूं और अपने हाथ खोलूं। जब मेरे एरिया में गेंद हो तब मारूं।"

    रोहित हो गए भावुक

    ये मैच रोहित ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला। रोहित ने बचपन से क्रिकेट यहीं खेली है। मुंबई क्रिकेट संघ ने उनकी उपलब्धियों का सम्मान करते हुए उनके नाम पर स्टैंड किया है। रोहित से जब इस बारे में पूछा गया तो वह भावुक हो गए। उन्होंने कहा, "स्टैंड दूर लगता है। मुझे यहां मजा आता है। मेरे लिए ये विकेट पर टिकने और मैच खत्म करने की बात है। मेरे लिए ये बड़े सम्मान की बात है। मैंने बचपन में इस बारे में बात की थी। एक समय तक हमें स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं थी। लेकिन मैंने फिर अपनी पूरी क्रिकेट यहां खेली। अब ये स्टैंड है जो मेरे लिए सम्मान की बात।"

    यह भी पढ़ें- MI vs CSK: फॉर्म में वापसी के साथ ही रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास, IPL से खत्‍म की शिखर धवन की बादशाहत