Sanju Samson को मिला पूर्व भारतीय क्रिकेटर का साथ, Asia Cup के लिए प्लेइंग-11 से ड्रॉप होंगे तिलक वर्मा?
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एशिया कप 2025 से पहले संजू सैमसन का समर्थन किया है। कैफ का मानना है कि संजू सैमसन की बल्लेबाजी शैली और हिटिंग क्षमता उन्हें नंबर-3 के लिए बेहतर विकल्प बनाती है। उन्होंने संजू सैमसन को तिलक वर्मा पर तरजीह दी है। कैफ ने कहा कि संजू सैमसन आईपीएल के टॉप सिक्स-हिटर्स में शामिल हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Mohammad Kaif on Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एशिया कप 2025 से पहले संजू सैमसन को बैक किया है। कैफ का मानना है कि सैमसन की बल्लेबाजी शैली और उनकी बड़ी हिट लगाने की क्षमता उन्हें नंबर-3 के लिए सही ऑप्शन बनाती है। उन्होंने सैमसन को तिलक वर्मा पर तरजीह दी।
Mohammad Kaif ने नंबर-3 के लिए Sanju Samson को चुना
एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से होगा, जबकि भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा। इस बार टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। गिल को उपकप्तान बनाए जाने के बाद बैटिंग ऑर्डर को लेकर काफी चर्चा है
कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए कहा,
"संजू सैमसन आईपीएल के टॉप 10 सिक्स-हिटर्स में शामिल हैं। मिडिल ओवर्स में जब राशिद खान जैसे गेंदबाज गेंदबाजी करेंगे, तब सैमसन से बेहतर बल्लेबाज कोई नहीं हो सकता। वह सीधे मैदान के ऊपर से छक्के लगाने की क्षमता रखते हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि दक्षिण अफ्रीका जैसी मुश्किल परिस्थितियों में भी सैमसन ने शतक लगाए हैं। वह तेज और स्पिन, दोनों गेंदबाजी के खिलाफ अच्छा खेलते हैं। कैफ ने याद दिलाया कि आईपीएल में सैमसन हर साल 400-500 रन बनाते हैं और अब तक 219 छक्के जड़ चुके हैं, जो टूर्नामेंट में 9वें नंबर पर है।
हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ इस साल घरेलू सीरीज में सैमसन का बल्ला नहीं चला, लेकिन कैफ मानते हैं कि अनुभव के आधार पर उन्हें तिलक वर्मा से पहले चुना जाना चाहिए।
कैफ ने कहा,
"अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। नंबर-3 पर तिलक वर्मा युवा खिलाड़ी हैं और वह इंतजार कर सकते हैं। संजू अनुभवी बल्लेबाज हैं और उन्हें लगातार मौके मिलें तो भारत को फायदा होगा। आने वाले छह महीने बाद वर्ल्ड कप है और सैमसन इस मौके के हकदार हैं।"
यह भी पढ़ें- IPL 2026 से पहले कोच द्रविड़ की तरह Sanju Samson भी छोड़ेंगे RR का साथ? अंदर की बात आई सामने
यह भी पढ़ें- Jitesh Sharma ने बढ़ाई संजू सैमसन की टेंशन, मिडिल ऑर्डर में खेलने पर गहराया संकट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।