Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mohammed Siraj ने खराब फॉर्म के सवाल पर पत्रकार की बोलती की बंद, बोले- 'सर मैंने 20 विकेट लिए...'

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 11:46 AM (IST)

    भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज ने द ओवल टेस्‍ट के बाद प्रेस कांफ्रेंस में एक पत्रकार को तगड़ा जवाब दिया। पत्रकार ने पूछा कि ऑस्‍ट्रेलिया में बीजीटी के दौरान आपका प्रदर्शन दमदार नहीं था जिसके जवाब में सिराज ने कहा कि मैंने वहां 20 विकेट लिए थे सर। बता दें कि सिराज द ओवल टेस्‍ट के हीरो रहे जिन्‍होंने भारत को 6 रन की करीबी जीत दिलाई।

    Hero Image
    मोहम्‍मद सिराज ने पत्रकार को करारा जवाब दिया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज ने एक पत्रकार को करारा जवाब दिया, जिन्‍होंने 2024-25 बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन को अपेक्षाकृत कमजोर बताया था।

    द ओवल में भारत को छह रन की करीबी जीत दिलाने के बाद सिराज से पूछा गया कि एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के लिए अपने प्रदर्शन में क्‍या सुधार किया जबकि ऑस्‍ट्रेलिया में आप संघर्ष करते हुए नजर आए थे।

    सिराज ने दिया करारा जवाब

    मोहम्‍मद सिराज ने अपनी तैयारियों के बारे में बात करने से पहले पत्रकार को याद दिलाया कि उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया में पांच मैचों की सीरीज में 20 विकेट लिए थे, जिसे खराब प्रदर्शन नहीं कहा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- ‘मुझे सिर्फ यकीन…’, गूगल ने भी Mohammed Siraj को किया सैल्यूट; द ओवल टेस्ट जीतने के बाद पोस्ट वायरल

    भारतीय पेसर ने ध्‍यान दिलाया कि कैसे जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी करने और बॉलिंग अटैक का लीडर बनना दोनों अलग चुनौतियां हैं।

    मैंने बीजीटी में 20 विकेट लिए थे सर। जब जस्‍सी भाई अच्‍छी गेंदबाजी कर रहे थे तो मेरी जिम्‍मेदारी साझेदारी में गेंदबाजी करने की थी। मैं ज्‍यादा प्रयोग करने की कोशिश नहीं कर रहा था क्‍योंकि अगर ऐसा करता तो रन खर्च करता और दबाव नहीं बन पाता। मेरी जिम्‍मेदारी दूसरे छोर से दबाव बनाने की थी।

    सिराज का ऑस्‍ट्रेलिया में प्रदर्शन

    मोहम्‍मद सिराज का ऑस्‍ट्रेलिया में प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्‍होंने 20 विकेट झटके थे। भारत ने यह सीरीज 1-3 से गंवाई थी। तब भी सिराज ने पांचों टेस्‍ट खेले थे और डे/नाइट टेस्‍ट में पारी में चार विकेट लिए थे। उन्‍होंने सीरीज का समापन चौथे सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में किया था। वो भारत की तरफ से बुमराह के बाद सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।

    वोक्‍स की तारीफ

    मोहम्‍मद सिराज ने इंग्लिश खिलाड़ी क्रिस वोक्‍स की तारीफ की, जो कंधे की चोट के बावजूद द ओवल टेस्‍ट में बल्‍लेबाजी करने उतरे।

    वोक्‍स की तारीफ करनी होगी कि वो टूटे हुए कंधे के बावजूद बल्‍लेबाजी करने आए। अधिकांश खिलाड़ी ऐसी स्थितियों में बल्‍लेबाजी करने नहीं आते हैं। इससे क्रिकेट के प्रति उनके जुनून का पता चलता है। इंग्‍लैंड के खिलाफ मेरी योजना स्‍टंप पर गेंदबाजी करने की थी। मैं टीम को जीत दिलाना चाहता था।

    सिराज का प्रदर्शन

    मोहम्‍मद सिराज ने इंग्‍लैंड दौरे पर पांचों टेस्‍ट में हिस्‍सा लिया और 185.3 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कुल 23 विकेट चटकाए। सिराज ने द ओवल टेस्‍ट में कुछ 9 विकेट झटके और उन्‍हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

    यह भी पढ़ें- 'ब्रेकअप के बाद दुख तो होता है', Mohammed Siraj ने अपने पहले प्‍यार के बारे में बताया, प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में किए कई खुलासे