Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NZ vs PAK: या तो विन है या लर्न? कहां फिसल गया मैच, पाकिस्‍तानी कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान ने किया खुलासा

    न्‍यूजीलैंड ने पहले वनडे मैच में पाकिस्‍तान को 73 रन से हराया। नेपियर में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी न्‍यूजीलैंड ने 344 रन बनाए थे। जवाब में मोहम्‍मद रिजवान की कप्‍तानी वाली टीम 44.1 ओवर में 271 रन पर ढेर हो गई। टी20 सीरीज में शर्मनाक हार के बाद अब पाकिस्‍तान ने वनडे सीरीज का भी हार के साथ आगाज किया।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 29 Mar 2025 04:33 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्‍तान को पहले वनडे में मिली हार। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पहले वनडे मैच में पाकिस्‍तान को 73 रन से रौंदा। मैकलीन पार्क, नेपियर में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी न्‍यूजीलैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाए थे। जवाब में मोहम्‍मद रिजवान की कप्‍तानी वाली टीम 44.1 ओवर में 271 रन पर ढेर हो गई। टी20 सीरीज में शर्मनाक हार के बाद अब पाकिस्‍तान ने वनडे सीरीज का भी हार के साथ आगाज किया। मैच के बाद पाकिस्‍तान के कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान ने बताया कि मैच कहां फिसल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहम्‍मद रिजवान ने कहा, हमने शुरुआत में अच्‍छी बल्‍लेबाजी की, लेकिन अंत में दबाव बन गया। जब आप टारगेट के करीब होते हैं, तो दबाव और बढ़ जाता है। 3-4 ओवरों ने मोमेंटम बदल गया। सुबह पहले पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था। मार्क चैपमैन ने वास्तव में अच्छा खेला। हमें और सुधार करने की जरूरत है। टॉस का फायदा उठाना होगा। हमारे पास मिडिल ऑर्डर में कुछ नए खिलाड़ी हैं। इन परिस्थितियों में खेलना एक अच्छी चुनौती है।

    मुकाबले की बात करें तो खराब शुरुआत के बाद न्‍यूजीलैंड के‍ मिडिल ऑर्डर ने दमदार पार्टनरशिप कर टीम को बड़े टोटल तक पहुंचाया। विल यंग ने 1 रन, निक केली ने 15 और हेनरी निकोल्स ने 11 रन बनाए। मार्क चैपमैन और डेरेल मिचेल ने तीसरे विकेट के लिए 199 रन जोड़े। मिचेल शतक से चूक गए और उन्‍होंने 76 रन बनाए। चैपमैन ने तूफानी बल्‍लेबाजी की। उन्‍होंने 111 गेंदों का सामना किया और 132 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 13 चौके और 6 छक्‍के लगाए। मुहम्मद अब्बास ने ताबड़तोड़ फिफ्टी लगाई। उन्‍होंने 26 गेंदों पर 52 रन जड़ दिए।

    जवाब में पाकिस्‍तान की शुरुआत शानदार रही। हालांकि, टीम फिर भी बड़े अंतर से मैच हार गई। अब्दुल्ला शफीक और उस्मान खान के बीच 83 रन की पार्टनरशिप हुई। 13वें ओवर में उस्‍मान कैच आउट हुए। उन्‍होंने 33 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली। शफीक ने 36 रन बनाए। कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान के बल्‍ले से 30 रन निकले। पूर्व कप्‍तान बाबर आजम शतक से चूक गए। उन्‍होंने 83 गेंदों का सामना किया और 78 रन बनाए। सलमान अली आगा (58) ने भी फिफ्टी ठोकी।