Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AFG vs HK: 'मैं अपने दो ओवर डालना भूल गया...', Rashid Khan ने हांगकांग पर मिली जीत के बाद क्यों कहा ऐसा

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 10:13 AM (IST)

    Rashid Khan Statement एशिया कप 2025 के शुरुआती मुकाबले में अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रनों से हराया। कप्तान राशिद खान ने खुशी जताते हुए कहा कि वह अपने दो ओवर डालना ही भूल गए। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188/6 रन बनाए जिसके जवाब में हांगकांग 94 रन ही बना सका। मैच के बाद राशिद ने उमरजई की बल्लेबाजी की तारीफ भी की।

    Hero Image
    Rashid Khan ने मैच के बाद क्या कहा?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rashid Khan Statement: एशिया कप 2025 के ओपनिंग मुकाबले में अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रनों से हराकर शानदार आगाज किया। अबू धाबी में खेले गए इस मैच में कप्तान राशिद खान ने अपनी टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताई, लेकिन इस दौरान पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने कहा कि वह अपने ही दो ओवर डालना भूल गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rashid Khan ने मैच के बाद क्या कहा?

    दरअसल, अफगानिस्तान (Afghanistan National Cricket Team) ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025)  के पहले मैच में हांगकांग के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 188/6 रन बनाए। अजमतुल्लाह उमरजई ने तेज अर्धशतक लगाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

    इसके जवाब में हांगकांग (Hongkong National Cricket Team) की टीम 20 ओवर में केवल 94 रन ही बना सकी। इस तरह अफगानिस्तान को 94 रन से जीत मिली। इस ओपनर मैच में सात अलग-अलग गेंदबाजों का इस्तेमाल किया।

    हांगकांग पर मिली जीत के बाद अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ( AFG Captain Rashid Khan) ने पोस्ट मैट प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,

    "यह बहुत मुश्किल काम है (प्लेइंग इलेवन चुनना)। मुजीब को बाहर रखना एक मुश्किल फैसला रहा और कई बार नूर को भी बाहर रखना पड़ा है। आज तो मैं अपने दो ओवर डालना ही भूल गया था। लेकिन अच्छी बात ये है कि मेरे पास विकल्प हैं और इससे मेरा काम आसान हो जाता है।"

    राशिद ने अफगानिस्तान के टॉप ऑर्डर की कमजोरी पर भी चिंता जताई और कहा,

    "हमने फिर से शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिए। यही समस्या पाकिस्तान के खिलाफ पिछले सीरीज में भी रही। हमें इस पर काम करना होगा। लेकिन आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी शानदार रही, खासकर उमरजई का खेल।"

    उन्होंने आगे यह भी बताया कि पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेने के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि हमारे पास अच्छे स्पिनर हैं और जब आपके पास स्कोर बोर्ड पर रन होते हैं तो विरोधी बल्लेबाज जोखिम लेते हैं, वहीं हम प्रभावी हो जाते हैं। इसी कारण हम लक्ष्य का बचाव बेहतर करते हैं। लेकिन टी20 में पीछा करना भी जरूरी है, उस पर भी ध्यान देना होगा।

    यह भी पढ़ें- Asia Cup T20: अफगानिस्तान ने दर्ज की एशिया कप की सबसे बड़ी जीत, ओपनर में हांगकांग को किया धराशायी

    यह भी पढ़ें- AFG vs UAE: अजमतुल्लाह और सादिक की धुआंधार बैटिंग के बाद अफगानी गेंदबाजी में फंसी हांग-कांग की टीम, मिली करारी हार