Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कुछ लोग साबित करने की कोशिश में जुटे हैं कि वो भारतीय हैं,' IND vs PAK मैच से पहले शाहिद अफरीदी ने छेड़ा विवाद

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 12:58 PM (IST)

    पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी ने भारत-पाकिस्‍तान के बीच एशिया कप 2025 मैच से पहले एक बार फिर विवादित बयान दिया है। अफरीदी ने वर्ल्‍ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स विवाद को याद करते हुए कुछ पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स पर जुबानी हमला किया। भारत और पाकिस्‍तान की टीम ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार रविवार को एशिया कप के लीग मैच में आमने-सामने होंगी।

    Hero Image
    शाहिद अफरीदी ने भारतीय क्रिकेटर्स पर निशाना साधा

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और पाकिस्‍तान के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला रविवार को दुबई में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले विवादित बयानो का सिलसिला शुरू हो गया है।

    पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी भारत और भारतीय क्रिकेटर्स के खिलाफ कई भड़काऊं बयान देने के लिए जाने जाते हैं। उन्‍होंने वर्ल्‍ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स विवाद की यादें ताजा करते हुए एक बार फिर माहौल गरमा दिया है। बता दें कि डब्‍ल्‍यूसीएल में भारत ने दो बार पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और पाकिस्‍तान के बीच एशिया कप में रविवार को होने वाले मैच से पहले अफरीदी ने अपने 'सड़े अंडे' वाले बयान को दोबारा याद करते हुए पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन पर तंज कसा। याद दिला दें कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों के चलते धवन ने पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर दिया था।

    शाहिद अफरीदी ने क्‍या कहा

    शाहिद अफरीदी ने समा टीवी से बातचीत में अपनी राय बताई।

    मैंने हमेशा कहा कि क्रिकेट होना चाहिए। यह हमेशा दोनों देशों के बीच रिश्‍ते बेहतर बनाने में मदद करता है। इंग्‍लैंड में लोगों ने टिकट खरीदे ताकि डब्‍ल्‍यूसीएल का मैच देख सके। खिलाड़‍ियों ने अभ्‍यास भी किया। फिर आप नहीं खेले। क्‍या सोच थी? मुझे समझ नहीं आया।'

    अफरीदी ने युवराज सिंह को घसीटा

    शाहिद अफरीदी ने दावा किया कि उन्‍होंने जिसे सड़ा अंडा कहा था, उसे उसके कप्‍तान युवराज सिंह ने सलाह दी थी कि सोशल मीडिया पर कोई पोस्‍ट नहीं करके, लेकिन उसे पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच से हटने की अनुमति थी।

    अफरीदी ने कहा, 'अगर मैं नाम लूंगा ना इस वक्‍त तो वो बेचारे फंस जाएंगे। जिस खिलाड़ी को मैंने सड़ा अंडा कहा था, उसे कप्‍तान ने भी कहा था, 'अगर तुम नहीं खेलना चाहते हो तो मत खेलो। बस सोशल मीडिया पर ट्वीट मत करो। मगर खिलाड़ी ने तब भी सोशल मीडिया पर पोस्‍ट डाला। यही वजह है कि वो खराब अंडा है।'

    पूर्व भारतीय पर साधा निशाना

    शाहिद अफरीदी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर पर भी निशाना साधा, जो डब्‍ल्‍यूसीएल में इंडिया चैंपियंस स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा थे। अफरीदी ने कहा कि कुछ खिलाड़ी अब भी यह साबित करने की कोशिश में जुटे हुए हैं कि वो भारतीय हैं। उन्‍होंने साथ ही कहा कि अब वो एशिया कप में कमेंट्री टीम का हिस्‍सा हैं।