Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SA: 'गौतम गंभीर को बर्खास्त...,' पिच विवाद पर सौरव गांगुली का खरा जवाब

    Updated: Wed, 19 Nov 2025 06:11 PM (IST)

    पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से यह भी पूछा गया कि क्या गौतम गंभीर को उनके नेतृत्व में भारत के खराब घरेलू टेस्ट रिकॉर्ड के कारण बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए? इस पर गांगुली ने कहा कि उन्हें नहीं लगता की गंभीर को बर्खास्त किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने पिच विवाद पर भी अपनी राय दी। 

    Hero Image

    गौतम गंभीर पर उठ रहे सवाल। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता में खेला गया। यह मैच मेहमान टीम के पक्ष में रहा, जिसने 30 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। कई लोगों का मानना है कि ईडन गार्डन्स की पिच की बनावट ने मेजबान टीम की हार में अहम भूमिका निभाई। ऐसे में सीएबी अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ईमानदारी से जवाब दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भारत में पिचों की तैयारी के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) साझा की। इसमें उन्होंने बताया गया है कि कैसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के क्यूरेटर मैच शुरू होने से चार दिन पहले पिच की तैयारी शुरू कर देते हैं। साथ ही गौतम गंभीर को लेकर पूछे गए सवाल पर गांगुली ने साफ-साफ जवाब दिया।

    'मैं इसमें बिल्कुल भी शामिल नहीं'

    इंडिया टूडे से बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा, नहीं, नहीं, मैं इसमें बिल्कुल भी शामिल नहीं होता। बीसीसीआई के क्यूरेटर टेस्ट मैच से चार दिन पहले आकर विकेटों की देखभाल करते हैं। हालांकि, यह पिच बहुत अच्छी नहीं थी, मुझे लगता है कि टीमें एक बेहतर क्रिकेटिंग पिच की हकदार है। ईडन गार्डन्स में उन तीन दिनों में पूरा स्टेडियम खचाखच भरा था और मुझे पूरा विश्वास है कि गौतम गंभीर और उनकी भारतीय टीम को ईडन गार्डन्स की तुलना में कहीं बेहतर विकेट पर खेलना चाहिए।

    गौतम गंभीर को बर्खास्त करने की मांग

    गौरतलब हो कि कोलकाता टेस्ट की हार ने गंभीर को भारत के घरेलू टेस्ट रिकॉर्ड के लिहाज से मुश्किल में डाल दिया है। हालांकि, गांगुली को अभी भारतीय कोच को बर्खास्त करने की जरूरत नहीं लगती। उन्होंने कोच को हटाने के सवाल पर अपनी राय दी।

    उन्होंने कहा, इस समय गौतम गंभीर को बर्खास्त करने का कोई सवाल ही नहीं है। गौतम ने कोच के रूप में और शुभमन ने कप्तान के रूप में इंग्लैंड में अच्छी बल्लेबाजी पिचों पर असाधारण प्रदर्शन किया और मेरा दृढ़ विश्वास है कि वे भारत में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs SA: स्पिनरों से निपटने के लिए गौतम गंभीर ने अपनाया पुराना नुस्खा, खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना