Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाथन लियोन को टीम से बाहर करने पर स्टीव स्मिथ ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'शिकायत तो...'

    Updated: Mon, 08 Dec 2025 08:42 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑफ स्पिनर नाथन लियोन को बाहर करने की असली वजह का खुलासा किया है। ये 13 साल में पहली ...और पढ़ें

    Hero Image

    नाथन लियोन को बाहर करने पर स्टीव स्मिथ ने दिया बड़ा बयान

    पीटीआई, एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के विरुद्ध ब्रिसबेन टेस्ट में नाथन लियोन को अंतिम एकादश से बाहर रखने पर उठे विवाद को शांत करने की कोशिश करते हुए कहा कि यह निर्णय बल्लेबाजी क्रम को मजबूत करने के लिए लिया गया था और स्पिन गेंदबाजी के इस दिग्गज के खिलाफ कोई व्यक्तिगत शिकायत नहीं थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह पिछले 13 साल में पहला अवसर था जबकि लियोन को घरेलू टेस्ट मैच से बाहर किया गया। इस स्पिनर ने इसके बाद कहा था कि उनका मूड बेहद खराब है।

    संतुलन की थी तलाश

    स्मिथ ने मैच के बाद फॉक्स स्पो‌र्ट्स पर कहा, लियोन को लेकर कुछ भी व्यक्तिगत शिकायत नहीं है। वह पिछले कई वर्षों से हमारे मुख्य स्पिनर रहे हैं लेकिन बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए यह फैसला किया गया। जिस तरह से हमारे पुछल्ले बल्लेबाज लगभग 50 ओवर तक टिके रहे, उससे हमें वह संतुलन मिला जिसकी हमें तलाश थी।

    इस बीच ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने संकेत दिया है कि चयनकर्ता 17 दिसंबर से एडिलेड टेस्ट के लिए टीम में संतुलन सुनिश्चित करने के लिए लियोन को अंतिम एकादश में शामिल कर सकते हैं।

    नासेर ने की मदद

    नाथन की जगह दूसरे टेस्ट मैच में माइकल नासेर को टीम में जगह मिली थी और उन्होंने पांच विकेट लेकर बताया कि फैसला सही थी। मैच के चौथे दिन इंग्लैंड को जल्दी ढेर करने में उनकी भूमिका काफी अहम थी। उन्होंने बेन स्टोक्स और विल जैक्स जैसे बल्लेबाजों के विकेट लिए। स्मिथ ने कहा, "उन्होंने उसी तरह का रोल निभाया जो नाथन निभाते हैं, हां बस वह स्पिनर नहीं हैं। उनके आने से हमें अपनी बल्लेबाजी में गहराई मिली। जो हमें लगता था कि हमारे लिए अहम साबित होगी।"

    यह भी पढ़ें- Ashes Series: स्टीव स्मिथ और जोफ्रा आर्चर के बीच हो गई तनातनी, मैदान पर दिखा गुस्से वाला रूप, देखें video

    यह भी पढ़ें- AUS vs ENG 2nd Test: Mitchell Starc का ऑलराउंड प्रदर्शन, लगातार दूसरी जीत की ओर बढ़ी ऑस्‍ट्रेलिया