Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

इस पाकिस्‍तानी खिलाड़ी के आगे फीके हैं विराट कोहली, अर्शदीप का मजाक बनाने वाले प्‍लेयर ने कह दी बड़ी बात

टी20 विश्‍व कप में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने अब तक खेले 30 मैच की 28 पारियों में 67.41 की औसत और 130.52 की स्‍ट्राइक रेट से 1146 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्‍होंने 14 अर्धशतक भी लगाए हैं। दूसरी ओर उमर अकमल ने टी20 विश्‍व कप में अब तक 20 मैच खेले हैं। इस दौरान 18 पारियों में उन्‍होंने 486 रन बनाए हैं।

By Jagran News Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 15 Jun 2024 09:01 PM (IST)
Hero Image
टी20 विश्‍व कप में शानदार हैं विराट के आंकड़े। इमेज- बीसीसीआई

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 विश्‍व कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्‍होंने अब तक 3 मैच खेले हैं और 5 रन बनाए हैं। हालांकि, इसके बाद भी वह टी20 विश्‍व कप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं। इस बीच पाकिस्‍तान के पूर्व प्‍लेयर कामरान अकमल ने अपने छोट भाई उमर अकमल को विराट कोहली से बेहतर बता दिया है। अकमल का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

उमर विराट से बेहतर

कामरान अकमल ने कहा, "मुझे कल आंकड़े मिले हैं। मैं बात कर रहा हूं उमर की, टी20 वर्ल्‍ड कप के मैच में उमर के और विराट कोहली के। रुतबे के मामले में उमर विराट की छोटी उंगली के बरारबर है। उमर का विराट कोहली से बेहतर स्‍ट्राइक रेट है। हमारी PR (पब्‍लिक रिलेशन) टीम नहीं है। हम लोग सोशल मीडिय पर अपने आंकड़े फैलाते नहीं हैं।"

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ट्रेंट बोल्ट ने उठाया बड़ा कदम, संन्यास को लेकर कर दिया एलान 

विराट ने बनाए 1146 रन

टी20 विश्‍व कप में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने अब तक खेले 30 मैच की 28 पारियों में 67.41 की औसत और 130.52 की स्‍ट्राइक रेट से 1146 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्‍होंने 14 अर्धशतक भी लगाए हैं। दूसरी ओर उमर अकमल ने टी20 विश्‍व कप में अब तक 20 मैच खेले हैं। इस दौरान 18 पारियों में उन्‍होंने 34.71 की औसत और 132.42 की स्‍ट्राइक रेट से 486 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्‍ले से 3 अर्धशतक निकले हैं।

अर्शदीप सिंह से लिया था पंगा

कामरान अकमल सोशल मीडिया पर आए दिन चर्चा का विषय बने रहते हैं। हाल ही में भारत-पाकिस्‍तान मैच के दौरान कामरान अकमल ने भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर नस्‍लीय कमेंट किया था। इसके बाद हरभजन सिंह ने उनकी जमकर क्‍लास लगाई थी। बाद में कामरान ने इसके लिए मांफी भी मांगी थी। हालांकि, इस पर भी भज्‍जी का गुस्‍सा शांत नहीं हुआ था और उन्‍होंने कमरान को नालायक तक कह दिया था।

ये भी पढ़ें: 'PCB चेयरमैन की गलती से हारा पाकिस्तान', पूर्व क्रिकेटर ने कही हैरान करने वाली बात, 5 खिलाड़ियों को बाहर करने की की मांग, बाबर को बताया 'फर्जी'