Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डरे-सहमे थे Yuzvendra Chahal, फिर IPL Auction में जैसे ही प्रीति जिंटा की टीम ने खरीदा, तुरंत बोले- मैं इसके काबिल...

    Updated: Sun, 16 Mar 2025 03:31 PM (IST)

    आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने युजवेंद्र चहल को अपने खेमे में 18 करोड़ रुपये देकर शामिल किया। बता दें कि चहल का नाम ऑक्शन के दूसरे सेट में आया था। इसको लेकर उन्होंने हाल ही में कहा कि मैंने आईपीएल ऑक्शन के शुरुआती कुछ मिनट को मिस किया क्योंकि मैं नर्वस था। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह के बारे में जो उन्होंने बताई।

    Hero Image
    Yuzvendra Chahal क्यों IPL Auction 2025 के दौरान डरे-सहमे थे?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Yuzvendra Chahal: आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction 2025) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम ने स्पिनर युजवेंद्र चहल को अपने खेमे में 18 करोड़ रुपये देकर शामिल किया। चहल का नाम ऑक्शन के दूसरे सेट में आया था। 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे चहल को लेकर किसी को उम्मीद नहीं थी कि पंजाब किंग्स इतनी बड़ी बोली लगाकर उन्हें खरीदेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पिछले सीजन तक चहल राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे, लेकिन आईपीएल 2025 से पहले उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर गिया था। अब ऑक्शन को लेकर चहल ने हिंदुस्तान टाइम्स से इंटरव्यू में एक बड़ा खुलासा किया है।

    Yuzvendra Chahal क्यों IPL Auction 2025 के दौरान डरे-सहमे थे?

    दरअसल, चहल (Yuzvendra Chahal IPL) ने कहा कि मैंने आईपीएल ऑक्शन के शुरुआती कुछ मिनट को मिस किया, क्योंकि मैं नर्वस था। ऑक्शन ऐसा ही है। आपको पता नहीं रहता कि आपको कितना प्राइस मिलेगा और कौन-सी टीम खरीदेगी। बहुत चीजें दिमाग में चल रही थी। मैं खुश हूं कि मैं घर के पास जा रहा हूं। जब मैंने खुद से पूछा तो मेरे अंदर से जवाब आया कि मैं ये प्राइस डिजर्व करता हूं।

    चहल ने अपने खेल को लेकर कहा कि मेरे पास चार विविधताएं हैं (लेग स्पिनर, गुगली के दो रूप, फ्लिपर) मैं उन पर भरोसा करता हूं। सबसे महत्वपूर्ण चीज है विश्वास मैदान पर, आप मैच की परिस्थितियों पर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं, यह मायने रखता है। यहीं आप तय करते हैं कि कब विकेट के लिए जाना है और कब रन के लिए रुकना है

    बता दें कि युजवेंद्र चहल आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय स्पिनर बने। उन्होंने साल 2013 में मुंबई इंडियंस के लिए केकेआर के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया था।

    यह भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्‍स के कैंप में युजवेंद्र चहल की धांसू एंट्री, RJ Mahvash के कमेंट ने मचा दिया कोहराम

    चहल को आईपीएल 2013 में एक ही मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 34 रन खर्च किए थे और कोई विकेट नहीं लिया था। इसके बाद उन्होंने जो गेंद से कहर बरपा और पूरी लीग में अपना जलवा बिखेरा वो वाकई तारीफ के लायक हैं। चहल के लिए आईपीएल 2017 सबसे बेहतरीन साल रहा, जब उन्होंने 17 मैच में 27 विकेट लिए थे।

    यह भी पढ़ें: फिर से काउंटी में वापसी करेंगे Yuzvendra Chahal, इंग्लैंड की इस टीम के साथ हुआ पूरे सीजन का कॉन्ट्रैक्ट