Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ashes: Stuart broad-James Anderson की जोड़ी ने हासिल की विशाल उपलब्धि, सचिन-द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sun, 30 Jul 2023 10:01 PM (IST)

    गौरतलब हो कि स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में 600 से ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू 2007 में किया था। हालांकि सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली जोड़ी होने के बावजूद ब्रॉड और एंडरसन एक साथ सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाली जोड़ी नहीं बन पाई। वह सचिन और द्रविड़ की जोड़ी से पीछे रह गई। दोनों ने 138 टेस्ट मैच खेले हैं।

    Hero Image
    स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने एक साथ। फोटो- एपी

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने शनिवार को संन्यास की घोषणा करके क्रिकेट फैंस को चौंका दिया। एशेज सीरीज का 5वां टेस्ट मैच उनका आखिरी मैच होगा। जेम्स एंडरसन के साथ ब्रॉड ने टेस्ट इतिहास की सबसे सफल जोड़ियों में से एक है। दोनों ने एक साथ खेलते हुए हाल ही में 1037 विकेट लेने का कारनामा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब हो कि स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में 600 से ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू 2007 में किया था। हालांकि, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली जोड़ी होने के बावजूद ब्रॉड और एंडरसन एक साथ सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाली जोड़ी नहीं बन पाई। वह सचिन और द्रविड़ की जोड़ी से पीछे रह गई।

    सचिन-द्रविड़ नंबर एक पर

    बता दें कि क्रिकेट इतिहास के सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाली जोड़ी भारत के सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की है। राहुल द्रविड़ और सचिन ने एक साथ 146 टेस्ट खेले हैं। सचिन दुनिया में सबसे ज्यादा 200 टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर भी हैं। 143 पारियों में दोनों ने साथ बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा 6920 रन भी बनाए हैं। दोनों 1996 से 2012 तक एक साथ खेले।

    मार्क बाउचर और जैक्स कैलिस का नाम भी शामिल

    इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन की जोड़ी है। दोनों 2008 से 2023 तक 138 टेस्ट मैच साथ खेले। यह दुनिया की एकमात्र तेज गेंदबाजों की जोड़ी है, जिसने एक साथ 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल हैं। तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर और जैक कैलिस की जोड़ी है, जिसने 1998 से 2012 तक 137 टेस्ट मैच एक साथ खेला।

    चौथे नंबर पर भारत के वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ की जोड़ी मौजूद है। दोनों ने 1996 से 2012 तक 132 टेस्ट मैच खेले। दोनों के करियर का आखिरी टेस्ट भी एक ही था। पांचवें नंबर पर जेम्स एंडरसन और एलिस्टर कुक की जोड़ी है, जिसने 2006 से 2018 तक 130 टेस्ट मैच खेले।