Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Women's Ashes: ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 8 विकेट लेकर रचा इतिहास, बाल-बाल बचा भारतीय गेंदबाज का रिकॉर्ड

Ash Gardner becomes second woman to take 8 wickets in a test innings ऑस्‍ट्रेलिया की ऑफ स्पिनर एश्‍ले गार्डनर ने महिला एशेज सीरीज के एकमात्र टेस्‍ट में एक पारी में 8 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। गार्डनर ने विशेष उपलब्धि जरूर हासिल की लेकिन वो भारतीय गेंदबाज का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गईं। गार्डनर टेस्‍ट की एक पारी में 8 विकेट लेने वाली दूसरी महिला गेंदबाज बनी हैं।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Mon, 26 Jun 2023 06:46 PM (IST)
Hero Image
Ash Gardner becomes second woman to take 8 wickets in a test innings: एश्‍ले गार्डनर

नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। ऑस्‍ट्रेलिया की ऑफ स्पिनर एश्‍ले गार्डनर ने इंग्‍लैंड के खिलाफ महिला एशेज सीरीज के एकमात्र टेस्‍ट में एक पारी में 8 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। एश्‍ले गार्डनर टेस्‍ट की एक पारी में 8 विकेट लेने वाली दुनिया की दूसरी गेंदबाज बनीं। गार्डनर ने इंग्‍लैंड की दूसरी पारी में 66 रन देकर आठ विकेट झटके। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने इंग्‍लैंड को 89 रन से मात दी।

वैसे, गार्डनर से पहले भारत की नीतू डेविड ने एक पारी में 8 विकेट लेने का कमाल किया था। नीतू डेविड का रिकॉर्ड भी बरकरार है। डेविड ने 1995 में जमशेदपुर में इंग्‍लैंड के खिलाफ एक पारी में 53 रन देकर आठ विकेट चटकाए थे। महिलाओं के टेस्‍ट मैच में एक पारी में सबसे कम रन देकर 8 विकेट लेने का रिकॉर्ड नीतू डेविड के नाम दर्ज है।

बता दें कि एश्‍ले गार्डनर का मैच में भी प्रदर्शन शानदार रहा। उन्‍होंने पहली पारी में चार विकेट लिए थे। इस तरह उन्‍होंने टेस्‍ट में कुल 12 विकेट झटके। पाकिस्‍तान की शाइजा खान के नाम एक टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। खान ने 2004 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 226 रन देकर 13 विकेट चटकाए थे। यह उनका आखिरी टेस्‍ट भी था।

महिलाओं के टेस्‍ट में एक पारी में सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन

  • 8/53 - नीतू डेविड (भारत) बनाम इंग्‍लैंड, 1995
  • 8/66 - एश्‍ले गार्डनर (ऑस्‍ट्रेलिया) बनाम इंग्‍लैंड, 2023
  • 7/6 - मैरी डुग्‍गन (इंग्‍लैंड) बनाम ऑस्‍ट्रेलिया, 1958

महिलाओं के टेस्‍ट मैच में सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन

  • 13/226 - शाइजा खान (पाकिस्‍तान) बनाम वेस्‍टइंडीज, 2004
  • 12/165 - एश्‍ले गार्डनर (ऑस्‍ट्रेलिया) बनाम इंग्‍लैंड, 2023
  • 11/16 - बैटी विलसन (ऑस्‍ट्रेलिया) बनाम इंग्‍लैंड, 1958

ऑस्‍ट्रेलिया ने जीता टेस्‍ट

बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया ने इंग्‍लैंड महिला टीम को एकमात्र टेस्‍ट में 89 रन से मात दी। ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बल्‍लेबाजी करके पहली पारी में 473 रन बनाए। जवाब में इंग्‍लैंड की पहली पारी 463 रन पर सिमटी। कंगारू टीम को पहली पारी के आधार पर 10 रन की बढ़त मिली। इसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 257 रन बनाए और इंग्‍लैंड के सामने जीत के लिए 268 रन का लक्ष्‍य रखा। मेजबान टीम लक्ष्‍य का पीछा करते हुए 178 रन पर ऑलआउट हुई।