AFG vs UAE: एशिया कप के पहले ही मैच में अजमत का तूफान, 19 गेंदों में रिकॉर्ड अर्धशतक बना मचा दिया कोहराम
एशिया कप- 2025 के पहले मैच में अफगानिस्तान के बल्लेबाज अजमतुल्लाह ओमरजई ने शानदार पारी खेली है और तूफानी रफ्तार में रन बनाते हुए रिकॉर्ड बनाया है। उनकी ये पारी अफगानिस्तान क्रिकेट के इतिहास में दर्ज होगी। उनकी इस पारी ने मोहम्मद नबी के हाथ से एक रिकॉर्ड छीन लिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज अजमतुल्लाह ओमरजई ने एशिया कप-2025 के पहले ही मैच में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से बाकी टीमों को चेतवानी दे डाली है। हांग-कांग के खिलाफ अबू धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में अजमत ने रिकॉर्ड पारी खेली और वो काम कर दिया जो उनकी टीम का कोई भी बल्लेबाज अभी तक नहीं कर पाया था।
अफगानिस्तान ने इस मैच में खराब शुरुआत से बाहर निकलते हुए 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 188 रन बनाए हैं। उसके लिए सादिकुल्लाह अटल ने 73 शानदार पारी खेली, लेकिन अजमतुल्लाह की पारी के सामने वह कहीं न कहीं फीकी पड़ गई क्योंकि अजमत ने उनसे ज्यादा तूफानी रफ्तार में रन बनाए।
19 गेंदों पर जमाया अर्धशतक
सादिक ने 52 गेंदों पर छह गेंदों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन बनाए। वहीं अजमत ने 21 गेंदों पर दो चौके और पांच छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। अजमत ने महज 19 गेंदों पर अर्धशतक बनाया जो अफगानिस्तान के लिए टी20 इंटरनेनल में अभी तक का सबसे तेज अर्धशतक है। उनसे पहले मोहम्मद नबी के नाम ये रिकॉर्ड था। नबी ने आयरलैंड के खिलाफ 21 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था।
नबी ने इस मैच में 26 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए। सादिक, नबी और अजमत ने ही अफगानिस्तान के लिए दहाई का आंकाड़ा छुआ।
बाकी बल्लेबाजों ने किया निराश
इस मैच में अफगानिस्तान के बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया। रहमानुल्लाह गुरबाज सिर्फ आठ रन ही बना सके। इब्राहिम जादरान एक रन ही बना सके। गुलबीजन नैब के बल्ले से पांच रन ही निकले। करीम जनत ने दो रन बनाए। राशिद खान तीन रन बनाकर नाबाद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।