Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUS vs SA 2nd ODI: Adam Zampa ने लगाई खास 'हाफ सेंचुरी', शेन वॉर्न के क्लब में मारी एंट्री

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 04:53 PM (IST)

    एडम जम्पा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने वनडे करियर में एक नया मुकाम हासिल किया। उन्होंने अपने घरेलू मैदान पर 50 विकेट पूरे किए जिससे वह शेन वॉर्न जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए। जम्पा ने मैच में 3 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा करने वाले चौथे स्पिन गेंदबाज बने।

    Hero Image
    Adam Zampa के वनडे में 50 विकेट पूरे (IMG Source- AP)

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Adam Zampa 50 ODI Wickets: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज खेला गया, जिसमें अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर्स में 277 रनों का स्कोर बनाया है। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 37.4 ओवर में 193 रन ही बना सकी। इस तरह अफ्रीका की टीम ने 84 रन से ये मैच जीत लिया। इस मैच में मिली जीत के साथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच में कंगारू टीम की तरफ से गेंदबाजी में एडम जम्पा ने कमाल का परफॉर्मेंस किया। अपने 10 ओवर्स में 63 रन देने के साथ एडम ने तीन विकेट हासिल किए।

    इसके अलावा जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस और मार्नश लाबुशेन भी 2-2 सफलता मिली।  वहीं, एडम ने 3 विकेट हासिल करने के साथ ही महान दिग्गज शेन वॉर्न के एक खास क्लब में एंट्री की।

    Adam Zampa के वनडे में 50 विकेट पूरे

    दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में एडम जम्पा (Adam Zampa ODI Wickets) ने जैसे ही पहला विकेट लिया तो उन्होंने घर पर वनडे क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। 

    जम्पा (Adam Zampa Stats) से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए ये कारनामा शेन वॉर्न, पीटर टेलर और ब्रैड हॉग ने किया था। एडम ने दूसरे वनडे मैच में टोनी डी जॉर्जी को 16वें ओवर में 39 रन के निजी स्कोर पर चलता किया।

    ये उनका मैच में पहला विकेट रहा। उसके बाद 44वें ओवर में 74 रन पर बैटिंग कर रहे ट्रिस्टन स्टब्स को चलता किया और अगले ओवर में नांद्रे बर्गर को 8 रन के स्कोर पर अपना शिकार बनाया।

    ऑस्ट्रेलिया के लिए घर पर 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज

    • शेन वॉर्न - 136 विकेट
    • पीटर टेलर - 77 विकेट
    • ब्रैड हॉग - 57 विकेट
    • एडम जम्पा - 52 विकेट

    एडम जम्पा का वनडे क्रिकेट करियर

    एडम जम्पा के वनडे करियर पर एक नजर डाले तो उन्होंने 113 मैचों में खेलते हुए 28.60 के औसत से 191 विकेट हासिल किए हैं। वहीं घर पर जम्पा के रिकॉर्ड को देखा जाए तो उसमें उन्होंने 31 वनडे मैचों में 27.65 के औसत से 52 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.38 का है।

    यह भी पढ़ें- AUS vs SA: Matthew Breetzke का ऐतिहासिक कारनामा, 54 साल बाद हिली वनडे बुक; एक-साथ कई रिकॉर्ड्स तबाह

    यह भी पढ़ें- AUS vs SA 2nd ODI: कप्तान Temba Bavuma क्यों नहीं खेल रहे दूसरा वनडे मैच? जानें वजह