Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ZIM vs IRE: जिंबाब्वे के इस छोटे पैकेट का बड़ा धमाल, बना डाला धांसू रिकॉर्ड; सचिन-कोहली जैसे दिग्‍गज पिछड़े

    Updated: Sat, 15 Feb 2025 10:41 AM (IST)

    जिंबाब्‍वे के युवा ओपनर ब्रायन बेनेट ने आयरलैंड के ख‍िलाफ पहले वनडे में 169 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। बेनेट ने अपनी पारी में 20 चौके और तीन छक्‍के लगाए। 21 साल के बल्‍लेबाज ने भारत के महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्‍गजों को पीछे छोड़ दिया। जिंबाब्‍वे ने आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 49 रन की शानदार जीत दर्ज की।

    Hero Image
    ब्रायन बेनेट ने सचिन तेंदुलकर-विराट कोहली को पछाड़ा

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जिंबाब्‍वे के युवा ओपनर ब्रायन बेनेट (Brian Bennett) ने शुक्रवार को आयरलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया। ब्रायन बेनेट वनडे प्रारूप में 150 या ज्‍यादा रन बनाने वाले जिंबाब्‍वे के सबसे युवा बल्‍लेबाज बने। हरारे में खेले गए मैच में बेनेट ने 163 गेंदों में 20 चौके और तीन छक्‍के की मदद से 169 रन बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेनेट ने 21 साल और 96 दिन की उम्र में वनडे में 150 या ज्‍यादा का स्‍कोर बनाया। उन्‍होंने भारत के सुपरस्‍टार विराट कोहली (Virat Kohli) व महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को पीछे छोड़ा। कोहली ने 23 साल और 134 दिन की उम्र में वनडे में पहली बार 150 रन का आंकड़ा पार किया था। वहीं, सचिन तेंदुलकर तेंदुलकर ने 26 साल और 198 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था।

    चौथे सबसे युवा खिलाड़ी

    वैसे, क्रिकेट इतिहास पर गौर करें तो ब्रायन बेनेट वनडे पारी में 150 या ज्‍यादा रन की पारी खेलने वाले दुनिया के चौथे सबसे युवा बल्‍लेबाज बने। आयरलैंड के पॉल स्‍टर्लिंग के नाम वर्ल्‍ड रिकॉर्ड दर्ज है, जिन्‍होंने 2010 में कनाडा के खिलाफ 177 रन की पारी खेली थी। तब स्‍टर्लिंग की उम्र महज 20 साल और चार दिन थी। बांग्‍लादेश के तमीम इकबाल और अफगानिस्‍तान के इब्राहिम जदरान ने क्रमश: दूसरा व तीसरा स्‍थान हासिल कर रखा है।

    वनडे इतिहास में 150+ का स्‍कोर करने वाले सबसे युवा

    • 20 साल और 4 दिन - पॉल स्‍टर्लिंग (आयरलैंड), 2010
    • 20 साल और 149 दिन - तमीम इकबाल (बांग्‍लादेश), 2009
    • 20 साल और 353 दिन - इब्राहिम जदरान (अफगानिस्‍तान), 2009
    • 21 साल और 96 दिन - ब्रायन बेनेट (जिंबाब्‍वे), 2025

    यह भी पढ़ें: ZIM vs IRE: जिम्‍बाब्‍वे ने जीत के साथ किया वनडे सीरीज का आगाज, आयरलैंड को चटाई धूल

    पांचवां सर्वोच्‍च स्‍कोर

    ब्रायन बेनेट ने 169 रन की पारी खेलकर एक और उपलब्धि अपने खाते में जोड़ी। बेनेट ने जिंबाब्‍वे की तरफ से वनडे पारी में पांचवां सबसे बड़ा व्‍यक्तिगत स्‍कोर बनाया। जिंबाब्‍वे की तरफ से सबसे बड़ा व्‍यक्तिगत स्‍कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड चार्ल्‍स कॉवेंट्री के नाम दर्ज है।

    कॉवेंट्री ने 2009 में बांग्‍लादेश के खिलाफ बुलावायो में 194* रन की पारी खेली थी। हैमिल्‍टन मसाकाद्जा इस लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं, जिन्‍होंने 2009 में केन्‍या के खिलाफ 178* रन की पारी खेली थी।

    जिंबाब्‍वे के लिए सबसे बड़ा व्‍यक्तिगत स्‍कोर

    • चार्ल्‍स कॉवेंट्री - 194* बनाम बांग्‍लादेश, बुलावायो, 2009
    • हैमिल्‍टन मसाकाद्जा - 178* बनाम केन्‍या, हरारे, 2009
    • शॉन विलियम्‍स - 174 बनाम अमेरिका, हरारे, 2023
    • क्रैग विशार्ट - 172* बनाम नामीबिया, हरारे, 2003
    • ब्रायन बेनेट - 169 बनाम आयरलैंड, हरारे, 2025*

    जिंबाब्‍वे ने आयरलैंड को धोया

    बता दें कि प्‍लेयर ऑफ द मैच ब्रायन बेनेट (169) और कप्‍तान क्रैग इरविन (66) की शानदार पारियों के दम पर जिंबाब्‍वे ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 299 रन बनाए।

    300 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए आयरलैंड की पूरी टीम 46 ओवर में 250 रन पर ऑलआउट हुई। इस तरह जिंबाब्‍वे ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को हरारे में ही खेला जाएगा।

    यह भी पढ़ें: VIDEO- हाय रे फूटी किस्मत! यह रनआउट तो कोई बच्चा भी कर दे, जिम्बाब्वे के फील्डर की बचकानी हरकत देख आप भी हो जाएंगे हंसते-हंसते लोटपोट