Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: जिसका सपना देखते रह गए गौतम गंभीर, आकाशदीप ने कर दिखाया वो काम, इंग्लैंड में बजाया डंका

    भारतीय क्रिकेट टीम ने आकाशदीप को नाइटवॉचमैन के तौर पर उतारा था और वह ऐसा काम कर गए जिसका सपना टीम इंडिया के मौजूदा कोच गौतम गंभीर देखते थे लेकिन कर नहीं पाए थे। आकाशदीप पहली बार नंबर-4 पर बल्लेबाजी कर रहे थे और पहली ही बार में उन्होंने कमाल कर दिया।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 02 Aug 2025 06:27 PM (IST)
    Hero Image
    आकाशदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ जमाया अर्धशतक

    स्पोर्टस डेस्क, नई दिल्ली। एजबेस्टन टेस्ट मैच में अपनी गेंदों से कहर ढाने वाले आकाशदीप ने द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से कहर ढा दिया। मैच के दूसरे दिन विकेट बचाने के लिए उन्हें नाइटवॉचमैन के तौर पर भेजा गया था। कोशिश थी कि मुख्य बल्लेबाज को बचाए रखा जाए। आकाशदीप ने ये काम तो किया है, वह इससे आगे निकल गए। इस खिलाड़ी ने वो काम कर दिया है जिसका सपना गौतम गंभीर अपने पूरे करियर में देखते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी शुरू की। केएल राहुल सात रन बनाकर आउट हो गए थे। गस एटकिंसन ने साई सुदर्शन को पवेलियन की राह दिखाई थी। इसके बाद कुछ ही ओवर बचे थे तो टीम मैनेजमेंट ने आकाशदीप को नंबर-4 पर बतौर नाइटवॉचमैन भेजा था। वह दूसरे दिन चार रन बनाकर नाबाद रहे थे।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: आकाशदीप ने 14 साल बाद किया ये काम तो गंभीर के चेहरे पर आ गई मुस्कान, गिल और जडेजा का जश्न वायरल!

    जमा दिया अर्धशतक

    तीसरे दिन आकाशदीप ने इंग्लैंड के गेंदबाजों का डटकर सामना किया। उन्होंने अपने शॉट खेले और अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ उन्होंने वो काम कर दिया जो गंभीर कभी नहीं कर पाए। गंभीर ने इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में एक भी अर्धशतक या शतक नहीं लगाया है। उन्होंने इंग्लैंड में कुल पांच टेस्ट मैच खेले थे जिनमें 127 रन बनाए थे। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 38 रन था। इंग्लैंड वो जगह है जहां शतक, अर्धशतक लगाने का सपना हर कोई देखता है, लेकिन गंभीर ये सपना पूरा नहीं कर सके थे। वहीं इंग्लैंड में अपना तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे आकाशदीप ने ये काम कर दिया।

    शायद यही कारण था कि जब आकाशदीप ने अर्धशतक पूरा किया तो गौतम गंभीर हंसने लगे थे। वह मन ही मन में सोच रहे होंगे कि जो काम मैं नहीं कर पाया वो काम ये लड़का कर गया।

    जमकर हुआ स्वागत

    अर्धशतक पूरा करने के बाद आकाशदीप ज्यादा देर टिक नहीं सके। ओवरटन ने उन्हें गली पर गस एटकिंसन के हाथों कैच कराया। आउट होकर जब वह मैदान के बाहर जा रहे थे तो कप्तान शुभमन गिल अंदर आ रहे थे। गिल ने आकाशदीप से हाथ मिलाया। ड्रेसिंग रूम में जब आकाशदीप पहुंचे तो हर किसी ने उनका तालियां बजाकर स्वागत किया और हाथ मिलाया। कोच गंभीर ने भी ठीक ऐसा ही किया। आकाशदीप ने अपनी पारी में 94 गेंदों का सामना कर 66 रन बनाए जिसमें 12 चौके शामिल रहे।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: मैनचेस्टर में ड्रॉ ने बढ़ाई टीम प्रंबधन की चिंता, ओवल में देखने को मिल सकते हैं बड़े बदलाव