DC W vs UP W: मेग लेनिंग ने WPL में कर डाला बड़ा कारनामा, हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड तोड़ा
यूपी वॉरियर्स की कप्तान मेग लेनिंग ने बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। लेनिंग डब्ल्यूपीएल में 1000 रन पूरे करने वाली ...और पढ़ें

मेग लेनिंग
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। यूपी वॉरियर्स की कप्तान मेग लेनिंग ने बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ डब्ल्यूपीएल के सातवें मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल की। नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम पर खेले जा रहे मैच में लेनिंग ने अपनी पारी का पांचवां रन पूरा करते ही इतिहास रच दिया।
मेग लेनिंग ने डब्ल्यूपीएल में अपने 1000 रन पूरे किए और वो ऐसा करने वाली तीसरी महिला बैटर बनीं। लेनिंग ने अपनी पारी को दमदार तरीके से आगे बढ़ाते हुए मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी पीछे छोड़ दिया। अब मेग लेनिंग डब्ल्यूपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गईं हैं।
लेनिंग का बड़ा कारनामा
बता दें कि मेग लेनिंग को 1000 रन पूरे करने के लिए केवल 4 रन की दरकार थी। उन्होंने आसानी से इसे पार करके डब्ल्यूपीएल की रिकॉर्ड्स बुक में अपना नाम ऊपर पहुंचाया। फिर उन्हें हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 20 रन की दरकार थी। लेनिंग ने अपनी पारी को बखूबी तरीके से आगे बढ़ाया और मुंबई इंडियंस की कप्तान को पीछे छोड़ दिया।
ब्रंट के नाम है रिकॉर्ड
बता दें कि डब्ल्यूपीएल इतिहास में केवल तीन महिला बैटर ही 1000 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब हुईं हैं। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम और मुंबई इंडियंस की ऑलराउंडर नाट सिवर ब्रंट के नाम डब्ल्यूपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
सिवर ब्रंट ने डब्ल्यूपीएल में 31 मैचों में 1101 रन बनाए हैं। मेग लेनिंग ने 30 मैचों में 1050 रन बनाए। वहीं, हरमनप्रीत कौर ने 30 मैचों में 1016 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लेनिंग ने दिल्ली के खिलाफ 38 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।