Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SA vs ENG: Aiden Markram ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी अर्धशतक जड़कर तोड़ डाला 9 साल पुराना रिकॉर्ड

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 03:35 PM (IST)

    साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। एडन मार्करम ने 23 गेंदों में अर्धशतक लगाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी। इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 131 रन पर ऑलआउट हो गई जिसमें केशव महाराज ने 4 विकेट लिए। साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

    Hero Image
    SA vs ENG: Aiden Markram ने रचा इतिहास

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Aiden Markram: साउथ अफ्रीका के उपकप्तान एडन मार्कराम ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए पहले वनडे में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 23 गेंदों में अर्धशतक जमाया और टीम को 7 विकेट से बड़ी जीत दिलाई। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 1-0 की बढ़त बना ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6 बैटर नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा

    दरअसल, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड (England Cricket Team) की टीम महज 131 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। टीम की ओर से ओपनर जेमी स्मिथ ने 48 गेंद पर 54 रन की पारी खेली, जो कि सबसे ज्यादा रन की रही। वहीं, केशव महाराज ने 4 विकेट लिए। वियान मुल्डर ने 3 विकेट झटके। नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी को 1-1 सफलता मिली।

    बता दें कि यह स्कोर इंग्लैंड का साउथ अफ्रीका (ENG vs SA) के खिलाफ चौथा सबसे कम और हेडिंग्ले पर दूसरा सबसे कम स्कोर रहा।

    Aiden Markram ने मचाया धमाल

    इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) ने पहले ही ओवर से आक्रामक खेल दिखाया। मार्कराम ने इंग्लैंड के डेब्यू गेंदबाज सॉनी बेकर को खूब परेशान किया। पहले ओवर में ही उन्होंने 3 चौके लगाकर ये दिखा दिया था कि वह अटैकिंग मोड से खेलने उतरे है। दूसरे ओवर में दो छक्के और एक चौका जड़ा।

    उन्होंने सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज का सबसे तेज अर्धशतक है, जो कि 23 गेंदों पर पूरा हुआ। इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस मॉरिस (30 गेंद, 2016, वांडरर्स) के नाम था।

    साथ ही मार्कराम ने रयान रिकेल्टन के साथ मिलकर साउथ अफ्रीका की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ पहला 100+ रन का ओपनिंग पार्टनरशिप (2016 के बाद) भी दर्ज की। उन्होंने 55 गेंदों पर 86 रन बनाए और आदिल राशिद का शिकार बने।

    रिकेल्टन (नाबाद 31) और डेवाल्ड ब्रेविस (नाबाद 6) ने टीम को आराम से लक्ष्य तक पहुंचाया। साउथ अफ्रीका ने जीत 187 गेंदें शेष रहते हासिल की।

    यह भी पढ़ें- ENG vs SA: अंग्रेजों की घर में डूबी लुटिया, 50 साल बाद इस मैदान पर दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

    यह भी पढ़ें- AUS vs SA: 22 साल के ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने महारिकॉर्ड बनाकर वर्ल्ड क्रिकेट को चौंकाया, तोड़ा 38 साल पुराना कीर्तिमान

    comedy show banner
    comedy show banner