Sachin Tendulkar Birthday: सचिन तेंदुलकर के 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, जिन्हें तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है!
Sachin Tendulkar क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज यानी 24 अप्रैल को अपना 52वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन ने 24 साल तक विश्व क्रिकेट पर राज किया। दाएं हाथ के इस पूर्व बैटर ने अपने लंबे क्रिकेट करियर के दौरान कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए जो आज भी अटूट हैं। ऐसे में जानते हैं इन रिकॉर्ड्स के बारे में।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sachin Tendulkar 52nd Birthday: भारत में क्रिकेट की जब भी बात होती है, तब सबसे पहले बच्चे से लेकर बड़े तक हर किसी के मुंह से सचिन तेंदुलकर का नाम लिया जाता हैं। सचिन को गॉड ऑफ क्रिकेट नाम से पहचाना जाता है। आज वह अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं।
दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में सचिन (Happy Birthday Sachin Tendulkar) का नाम लिया जाता हैं, जिन्होंने अपने समय में भारत की तरफ से बैटिंग करते हुए वर्ल्ड के टॉप गेंदबाजों को खूब परेशान किया।
उनका सबसे मशहूर रिकॉर्ड है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाना। छोटे कद के सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कारनामा 264 बार किया, जिसे तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। आइए सचिन के बर्थडे पर जानते हैं उनके 5 बड़े रिकॉर्ड्स।
Sachin के इन रिकॉर्ड्स का टूटना नामुमकिन!
- इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने कुल मिलाकर 264 बार 50 प्लस स्कोर बनाया, जिसमें 100 शतक और 164 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने वनडे में 145 बार, जबकि टेस्ट में 119 बार 50 से ज्यादा रन स्कोर किए हैं। यह इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी बैटर का सबसे ज्यादा का स्कोर रहा।
- सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले क्रिकेटर हैं। उन्होंने सर्वाधिक 664 मैच खेले हैं जिनमें 200 टेस्ट, 463 वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच शामिल है। यह एक विश्व रिकॉर्ड है जो अभी भी उनके नाम ही दर्ज हैं।
- सचिन तेंदुलकर ने पहली बार 1989 में वनडे मैच खेला था, लेकिन इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और भारत के लिए 2011 तक खेला। यह वहीं साल रहा जब टीम इंडिया ने विश्व कप का खिताब जीता। सचिन का भारत के लिए सबसे लंबा वनडे करियर रहा। 22 साल और 91 दिन के लंबे करियर पर ब्रेक लगाना उनके लिए आसान नहीं रहा। तेंदुलकर के अलावा सिर्फ बांग्लादेश विकेटकीपर और बैट्समैन मुश्फिकुर रहीम के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिन्होंने 18 साल और 92 दिन तक वनडे क्रिकेट में खेला।
- सचिन तेंदुलकर एकमात्र ऐसे प्लेयर हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों का शतक लगाया। शतकों के शतक लगाने के साथ ही उन्होंने इतिहास रचा, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि रहती है। उनके बाद भारत के लिए विराट कोहली ने अब तक 82 सेंचुरी ठोकी है। सचिन ने टेस्ट में 51 सेंचुरी और वनडे में 49 शतक जड़े थे।
- सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय करियर में 34,357 रन बनाए हैं। वह क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। सचिन का ये रिकॉर्ड टूट पाना नामुमकिन हैं। 1989 से 2013 में 664 मैच खेलते हुए सचिन ने 34357 रन बनाए, जिसमें 100 शतक और 164 अर्धशतक शामिल हैं। उनके बाद श्रीलंका के कुमार संगकारा का नाम हैं, जिन्होंने 28016 रन बनाए हैं। भारत के स्टार विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने अब तक 27599 रन बना लिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।