Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IND vs AUS: ट्रेविस हेड के आगे फीका पड़ा स्‍टीव स्मिथ का सबसे तेज रिकॉर्ड, ऑस्‍ट्रेलिया के लिए बनाया नया कीर्तिमान

    Updated: Sat, 25 Oct 2025 04:00 PM (IST)

    ऑस्‍ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड ने शनिवार को भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में 29 रन की छोटी पारी खेलकर बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। हेड ने अपनी पारी के दौरान स्‍टीव स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ डाला। हेड सबसे तेज 3000 वनडे रन पूरे करने वाले ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज बने। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने भारत के खिलाफ शुरुआती दो वनडे में क्रमश: 8 और 28 रन बनाए थे।

    Hero Image

    ट्रेविस हेड

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ तीसरे व अंतिम वनडे में इतिहास रचा। हेड ने स्‍टीव स्मिथ का रिकॉर्ड भी तोड़ा। 2016 में वनडे डेब्‍यू करने वाले हेड सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्‍ट्रेलियाई ओपनर को 3000 रन पूरे करने के लिए 22 रन की आवश्‍यकता थी। अब ट्रेविस हेड के 79 वनडे में 3007 रन हैं। इस दौरान उन्‍होंने 7 शतक और 17 अर्धशतक जमाए। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज का एक शतक 2023 वनडे वर्ल्‍ड कप में आया था, जहां ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को मात दी थी।

    हेड ने रचा इतिहास

    ट्रेविस हेड ने इतिहास रचते हुए वनडे प्रारूप में 3000 रन का आंकड़ा पार किया। वो सबसे जल्‍दी 3000 वनडे रन पूरे करने वाले ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज बने। हेड ने 76 पारियों में 3000 रन पूरे किए। उन्‍होंने स्‍टीव स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने 79 पारियों में 3000 रन का आंकड़ा पूरा किया था। वनडे प्रारूप से संन्‍यास ले चुके स्मिथ ने 170 मैचों की 154 पारियों में 5800 रन बनाए।

    सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज

    • ट्रेविस हेड - 76 पारी
    • स्‍टीव स्मिथ - 79 पारी
    • माइकल बेवन - 80 पारी
    • जॉर्ज बैली - 80 पारी
    • डेविड वॉर्नर - 81 पारी

    हेड का उतार-चढ़ाव भरा करियर

    बता दें कि ट्रेविस हेड वनडे टीम से करीब चार साल बाहर रहे। उन्‍होंने 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होबार्ट में वनडे खेला और फिर अगला वनडे पाकिस्‍तान के खिलाफ मार्च 2022 में खेला। हेड ने शतक जड़कर वनडे प्रारूप में वापसी का जश्‍न मनाया और तब से वो टीम के नियमित सदस्‍य बने।

    31 साल के ट्रेविस हेड ने अब तक 60 टेस्‍ट और 44 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। भारत के खिलाफ हेड का प्रदर्शन दमदार रहा है। उन्‍होंने 2023 वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल में भी शतक जमाया था, जहां ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को मात दी थी।

    भारत ने जीता तीसरा वनडे

    बता दें कि भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (121*) और विराट कोहली (74*) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत सिडनी में ऑस्‍ट्रेलिया को 9 विकेट से मात दी। भारत ने तीसरा वनडे जीता और ऑस्‍ट्रेलिया को क्‍लीन स्‍वीप करने से रोक दिया। हालांकि, कंगारू टीम ने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली थी। अब दोनों देशों के बीच 29 अक्‍टूबर से टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: रोहित शर्मा ने सिडनी में ठोका 50वां शतक, सिडनी में गूंजा उठा हिटमैन का नाम, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: विराट कोहली ने सिडनी में रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के ही स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड किया चकनाचूर