Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AB de Villiers ने चुनी ऑल टाइम IPL 11, सात भारतीयों को दी जगह; जानें किसे बनाया कप्‍तान

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्‍लेबाज रहे एबी डिविलियर्स ने अपनी ऑल टाइम इंडियन प्रीमियर लीग 11 चुनी। अपनी इस टीम में उन्‍होंने टीम इंडिया के 7 और 4 विदेशी प्‍लेयर्स को शामिल किया। डिविलियर्स ने खुद को भी इस टीम में रखा है। टीम की कप्‍तानी लीग के सबसे सफल कप्‍तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी गई है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 03 Aug 2025 03:42 PM (IST)
    Hero Image
    एबी ने खुद को भी दी जगह। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और RCB के दिग्गज बल्‍लेबाज रहे एबी डिविलियर्स ने अपनी ऑल टाइम इंडियन प्रीमियर लीग 11 चुनी। अपनी इस टीम में उन्‍होंने टीम इंडिया के 7 बड़े प्‍लेयर्स को जगह दी। इसके अलावा 4 विदेशी प्‍लेयर्स को भी अपनी टीम में शामिल किया। डिविलियर्स ने खुद को भी इस टीम में रखा है। टीम की कप्‍तानी महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित-हेडन करेंगे ओपनिंग

    डिविलियर्स की 11 में रोहित शर्मा और मैथ्यू हेडन जैसे बल्लेबाजों को ओपनिंग की जिम्‍मेदारी सौंपी गई। दोनों ही शुरुआत से बड़े हिट लगा सकते हैं। विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव 3 और 4 नंबर पर हैं। दोनों ही अपने स्ट्रोकप्ले और मैच जिताऊ पारियों के लिए जाने जाते हैं।

    डिविलियर्स ने खुद को मिडिल ऑर्डर में रखा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए वह मध्‍यक्रम में ही खेलते थे। एबीडी के 360 शॉट किसी से छिपे नहीं हैं। मैदान के चारों ओर शॉट लगाने की क्षमता के कारण हर टीम चाहती थी कि एबी उनकी प्‍लेइंग 11 में हों।

    टीम में इकलौते ऑलराउंडर हार्दिक

    ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी एबीडी ने चुना है। वह अपनी पावर-हिटिंग और सीम बॉलिंग में बेहतरीन संतुलन बनाते हैं। वह अब मुंबई इंडियंस के कप्‍तान भी हैं। विकेटकीपिंग और कप्‍तानी की जिम्मेदारी एमएस धोनी को सौंपी गई है। धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्‍तानों में से एक हैं। उनकी कप्‍तानी में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है। रोहित ने भी अपनी कप्‍तानी में मुंबई को 5 बार चैंपियन बनाया है।

    बुमराह और मलिंगा तेज गेंदबाज

    तेज गेंदबाजी की अगुवाई जसप्रीत बुमराह और उनके साथी लसिथ मलिंगा कर रहे हैं। दोनों अपनी घातक यॉर्कर और खेल बदलने वाले स्पेल के लिए जाने जाते हैं। आरसीबी के ही एक अन्य पूर्व खिलाड़ी युजवेंद्र चहल, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी स्पिन डिपार्टमेंट‍ में शामिल हैं।

    एबी डिविलियर्स की ऑल टाइम आईपीएल 11

    रोहित शर्मा, मैथ्यू हेडन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, एबी डिविलियर्स, हार्दिक पांड्या, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, लसिथ मलिंगा, डेनियल विटोरी।

    यह भी पढ़ें- AB De Villiers ने चुनी अपनी पसंदीदा सर्वश्रेष्‍ठ World XI, केवल दो भारतीय खिलाड़‍ियों को दी जगह

    यह भी पढ़ें- AB de Villiers तो थमने का नाम ही नहीं ले रहे, अब ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ ठोकी तूफानी सेंचुरी; बताया उम्र बस एक नंबर