AFG vs HKG Playing 11: ट्रॉई सीरीज की हार भुलाकर उतरेगी अफगानिस्तान, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
एशिया कप 2025 का मंगलवार 9 सितंबर से श्रीगणेश होने वाला है। टूर्नामेंट के पहले मैच में अफगानिस्तान टीम का सामना हांगकांग से होगा। यह मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। अफगानी कप्तान राशिद खान और हांगकांग के कप्तान यासिम मुर्तजा जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेंगे। आइए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 जानते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने वाली हैं। एशिया कप 2025 का मंगलवार, 9 सितंबर से श्रीगणेश होगा। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में अफगानिस्तान टीम की टक्कर हांगकांग से होगी। यह मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा।
अफगानी कप्तान राशिद खान और हांगकांग के कप्तान यासिम मुर्तजा जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेंगे। हाल ही में ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराया था। अफगान टीम इस हार को भुलाकर आगे बढ़ना चाहिए। आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है।
गुरबाज की फॉर्म ने बढ़ाई चिंता
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11 की बात करें तो विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और सेदिकुल्लाह अटल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। दोनों की कोशिश टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने पर होगी। गुरबाज की फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है। हाल ही में खत्म हुई ट्राई सीरीज के ज्यादातर मैचों में वह फॉर्म में नहीं थे। हांगकांग के खिलाफ वह लय प्राप्त कर सकते हैं। दूसरी ओर सेदिकुल्लाह अटल अपनी लय को बरकरार रखना चाहेंगे।
मिडिल ऑर्डर में इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, दरविश रसूली, मोहम्मद नबी और कप्तान राशिद खान खेलते नजर आ सकते हैं। गेंदबाजी की जिम्मेदारी नूर अहमद, मुजीब उर रहमान और फजलहक फारूकी को सौंपी जा सकती है।
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, दरविश रसूली, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी।
हांगकांग की संभावित प्लेइंग 11
बाबर हयात, अंशुमन रथ (विकेटकीपर), मार्टिन कोएत्जी, जीशान अली, कल्हण चल्लू, किंचित शाह, अनस खान, यासिम मुर्तजा (कप्तान), मोहम्मद वहीद, निजाकत खान, एहसान खान।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, एएम गजनफर, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक।
हांगकांग क्रिकेट टीम
यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, निजाकत खान, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएत्जी, अंशुमान रथ, कल्हण चल्लू, आयुष शुक्ला, ऐजाज खान, अतीक इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, हारून अरशद, अली हसन, शाहिद वासिफ, मोहम्मद गजनफर, मोहम्मद वहीद, अनस खान, एहसान खान।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।