पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेली जाएगी ट्राई सीरीज, सामने आया पूरा शेड्यूल
पाकिस्तान अफगानिस्तान और यूएई के बीच खेली गई ट्राई सीरीज का आज समापन होगा। इस बीच अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक और ट्राई सीरीज के लिए हामी भर दी है। अफगानिस्तान पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच टी20 ट्राई सीरीज खेली जाएगी। इसका आयोजन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड करेगा। सीरीज 17 से 29 नवंबर तक रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम और लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच खेली गई ट्राई सीरीज का आज फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस बीच अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक और ट्राई सीरीज में खेलने पर मुहर लगा दी है।
अफगानिस्तान, पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच टी20 ट्राई सीरीज खेली जाएगी। इसका आयोजन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड करेगा। सीरीज 17 से 29 नवंबर तक रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम और लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी। आइए इसका शेड्यूल जानते हैं।
2-2 बार टकराएंगी 3 टीमें
तीनों टीमें छह मैचों के ग्रुप चरण में एक-दूसरे से दो-दो बार खेलेंगी। इस सीरीज में सात मैच खेले जाएंगे। ग्रुप चरण के अंत में टॉप दो टीमें 29 नवंबर को लाहौर में होने वाले फाइनल में टकराएंगी। अफगानिस्तान 17 नवंबर को रावलपिंडी में मेजबान पाकिस्तान से सीरीज का पहला मैच खेलेगा।
इसके बाद 19 नवंबर को इसी मैदान पर अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच दूसरा मैच होगा। इसके बाद मैच लाहौर में होंगे। अफगानिस्तान 23 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपना तीसरा मैच खेलेगा। 25 नवंबर को लाहौर में अपने अंतिम ग्रुप-स्टेज मैच में श्रीलंका से भिड़ेगा। ट्राई सीरीज का आखिरी मैच 29 नवंबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में टॉप दो टीमों के बीच खेला जाएगा।
🚨 NEWS 🚨
AfghanAtalan to meet Pakistan and Sri Lanka in a Tri-Nation T20I series this November. 🤝
🏏: 7 T20I Matches
📅: November 17 - 29
🏟️: Rawalpindi and Lahore
🔗: https://t.co/MS5c7ecmxQ#AfghanAtalan | #TriNationSeries | #PAKvAFG | #AFGvSL pic.twitter.com/1NXTmkF88Z
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 7, 2025
टॉप टीमों के साथ खेल रहा अफगानिस्तान
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ नसीब खान ने कहा, "यह एक उत्साहजनक प्रगति है, क्योंकि अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम नियमित रूप से टॉप टीमों के खिलाफ खेल रही है। ये मैच अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तीनों प्रतिभागी टीमों के लिए तैयारी के रूप में आयोजित किए जा रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि अफगानिस्तान इन खेलों में अच्छा प्रदर्शन करेगा।"
ट्राई सीरीज का शेड्यूल
- 17 नवंबर: पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, रावलपिंडी
- 19 नवंबर: अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, रावलपिंडी
- 22 नवंबर: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर
- 23 नवंबर: पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, लाहौर
- 25 नवंबर: अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर
- 27 नवंबर: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर
- 29 नवंबर: फाइनल, लाहौर
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: दुबई और अबू धाबी में खेले जाएंगे सभी मुकाबले, इन ग्राउंड पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड कैसा?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।