Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एशिया कप से पहले ये 3 देश खेलेंगे टी20I ट्राई सीरीज, UAE में खेले जाएंगे मैच; शेड्यूल हुआ जारी

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 02:19 PM (IST)

    अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान और यूएई के साथ टी20I ट्राई सीरीज खेलने की अपनी मंजूरी दे दी है। इस सीरीज का आगाज 29 अगस्त से होगा। मैच यूएई के शारजाह में खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 7 सितंबर को खेला जाए। एशिया कप से पहले यह सीरीज तीनों देशों के उनकी तैयारियों को परखने का एक आखिरी मौका होगा।

    Hero Image
    एशिया कप से पहले तीन देश खेलेंगे ट्राई सीरीज।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। यूएई की मेजबानी में खेली जाने वाली टी20I ट्राई सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने पुष्टि करते हुए कहा कि वह इस टी20I ट्राई सीरीज में हिस्सा लेगा। इसमें अफगानिस्तान के अलावा पाकिस्तान और यूएई शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये तीनों टीमें ग्रुप स्टेज के छह मुकाबलों में एक दूसरे का सामना करेंगी। ग्रुप स्टेज की टॉप दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टी20I ट्राई सीरीज की शुरुआत 29 अगस्त से होगी और फाइनल मुकाबला 7 सितंबर 2025 को खेला जाएगा। यह सीरीज से तीनों टीमों की एशिया कप की तैयारियों में मदद मिलेगी, जो यूएई में ही 9 सितंबर से खेला जाएगा।

    टी20I ट्राई सीरीज का पूरा शेड्यूल-

    • 29 अगस्त- अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान
    • 30 अगस्त- यूएई बनाम पाकिस्तान
    • 1 सितंबर- अफगानिस्तान बनाम यूएई
    • 2 सितंबर- अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान
    • 4 सितंबर- यूएई बनाम पाकिस्तान
    • 5 सितंबर- अफगानिस्तान बनाम यूएई
    • 7 सितंबर- फाइनल

    शारजाह में खेले जाएंगे मैच

    इस टी20I ट्राई सीरीज के सारे मैच शारजाह में खेले जाएंगे। तीनों टीमों ने इसके लिए कमर कस ली है। बता दें कि फिलहाल पाकिस्तान वेस्टइंडीज दौरे पर है। जहां वहा तीन टी20I मैच की सीरीज खेलेगी। पहले मैच में पाकिस्तान ने जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है।

    9 सितंबर से खेला जाएगा एशिया कप

    गौरतलब हो कि एशिया कप 9 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया जाएगा। 8 टीम खिताब के लिए टकराएंगी। भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है।

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: 'पता नहीं इंडिया अब किस मुंह से खेलेगा', शाहिद अफरीदी का फिर गया दिमाग; खून खौलाने वाला दिया बयान