Amit Mishra Retirement: भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा ने लिया संन्यास, सचिन तेंदुलकर से भी लंबा रहा क्रिकेट का सफर
Amit Mishra Retirement भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है। उन्होंने 25 साल के क्रिकेट करियर को अलविदा कहा। हालांकि वह अब दुनिया के अन्य टी20 लीगों में खेल सकते हैं। बता दें कि अमित मिश्रा की आईपीएल में तूती बोलती हैं। उनके नाम 3 बार हैट्रिक लेने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Amit Mishra Retirement: आर अश्विन के संन्यास के बाद टीम इंडिया के एक और स्पिनर ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से रिटायरमेंट का एलान कर दिया है। ये और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ही है, जो लगातार टीम इंडिया से दूर चल रहे थे और अब उन्होंने अपने 25 साल के लंबे क्रिकेट करियर पर पूर्णविराम लगा दिया हैं।
अमित मिश्रा ने आईपीएल में 3 बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया है। ऐसा करने वाले वह इस फॉर्मेट में एकमात्र गेंदबाज भी हैं। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए शानदार गेंदबाजी भी की है। हालांकि, अब वे दुनिया के अन्य टी20 लीगों में खेल सकते हैं।
Amit Mishra ने क्रिकेट को कहा अलविदा
दरअसल, 42 साल के पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने न्यूज एजेंसी आईएनएस को बताया कि,
"क्रिकेट में इन 25 साल मेरे लिए बेहद ही यादगार रहे। मैं बीसीसीआई, प्रशासन, हरियाणा एसोसिएशन, सपोर्ट स्टाफ, मेरे साथी खिलाड़ियों और परिवार वालों को जो दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। मैं साथ ही फैंस को उनके अटूट प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद कहता हूं, जिन्होंने मेरी जर्नी को और खास बनाया। क्रिकेट ने मुझे कई अनगिनत यादें और अमूल्य सीख दी हैं और मैदान पर बिताया हर पल एक ऐसी याद बन गया है, जिसे मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा।"
अमित मिश्रा का सचिन तेंदुलकर से भी लंबा सफर रहा
अमित मिश्रा के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 76, 64 और 16 विकेट क्रमश: लिए हैं। बता दें कि अमित ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए वनडे मैच 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। वहीं आखिरी टेस्ट भी इसी साल में उन्होंने खेला। टी20 मैच उन्होंने आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ 2017 में खेला था।
इतना ही नहीं, क्रिकेट के भगवान कह जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से भी अमित मिश्रा का क्रिकेट करियर लंबा रहा। सचिन ने 16 नवंबर 2013 को क्रिकेट के अपने 24 साल के लंबे सफर का अंत किया था, जबकि अमित का करियर 25 साल लंबा रहा।
Amit Mishra Stats
टेस्ट-22 मैच में 648 रन, 76 विकेट चटकाए
वनडे- 36 मैच में 43 रन, 64 विकेट चटकाए
टी20-10 मैच में 0 रन, 16 विकेट चटकाए
आईपीएल- 162 मैच में 381 रन बनाए, 174 विकेट लिए
यह भी पढ़ें- Amit Mishra ने किया संन्यास का एलान, 'हैट्रिक' हो या 'पंजा', गेंदबाजी में स्थापित किए कई कीर्तिमान
यह भी पढ़ें- Amit Mishra ने मीडिया को दे डाली चेतावनी, पत्नी के साथ मारपीट मामले पर दुनिया को बताई सच्चाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।