Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यह सिर्फ राखी बांधना नहीं', लड़का से लड़की बनी अनाया बांगर ने मनाया रक्षाबंधन; शेयर की दिल की बात

    देशभर में शनिवार को रक्षाबंधन का त्‍योहार धूम-धाम से मनाया गया। बहनों ने भाई की कलाई में राखी बांधी। आम से लेकर खास सभी ने सेलिब्रेशन की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी कीं। हालांकि इनमें से ही एक पोस्‍ट ने सभी का ध्‍यान अपनी ओर खींचा। यह पोस्‍ट थी अनाया बांगर की। लड़के से लड़की बनी अनाया ने अपने भाई के साथ रक्षाबंधन मनाया।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 10 Aug 2025 01:27 PM (IST)
    Hero Image
    अनाया बांगर ने मनाया रक्षाबंधन। इमेज- इंस्‍टाग्राम

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देशभर में शनिवार को रक्षाबंधन का त्‍योहार धूम-धाम से मनाया गया। बहनों ने भाई की कलाई में राखी बांधी। आम से लेकर खास सभी ने सेलिब्रेशन की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी कीं। हालांकि, इनमें से ही एक पोस्‍ट ने सभी का ध्‍यान अपनी ओर खींचा। यह पोस्‍ट थी अनाया बांगर की। लड़के से लड़की बनी अनाया ने अपने भाई के साथ रक्षाबंधन मनाया। उन्‍होंने इसके बाद इंस्‍टाग्राम पर तस्‍वीरें शेयर करते हुए अपने दिल की बात लिखी। अनाया की यह पोस्‍ट काफी तेजी से वायरल भी हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनाया ने अपने छोटे भाई अथर्व बांगर को राखी बांधी। तस्‍वीर शेयर करते हुए अनाया ने लिखा, यह सिर्फ राखी बांधना नहीं है, बल्कि सालों का प्‍यार, हंसी-मजाक और भाई-बहन की अनगिनत नोक झोंक जुड़ी हुई हैं। अनाया सोशल मीडिया पर एक जाना माना चहेरा हैं। उनके पिता संजय बांगर पूर्व भारतीय क्रिकेटर भी हैं। जेंडर चेंज कराने से पहले अनाया का नाम आर्यन था। वह अपने फैंस के बीच अलग पहचान रखती हैं। इंस्‍टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Anaya Bangar (@anayabangar)

    बता दें कि अनाया ने हाल ही में ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन और ट्रेकियल शेव सर्जरी कराई थी। इससे उबरने के बाद एक बाद उन्‍होंने फिर से सामान्‍य जीवन जीना शुरू कर दिया है। हाल ही में वह जिम में वर्कआउट करती नजर आईं थीं। अनाया के साथ जिम में उनके भाई अथर्व बांगर भी दिखे थे। पिता की तरह ही अनाया भी क्रिकेटर हैं। वह अक्‍सर अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

    आर्यन मुंबई के लोकल क्‍लब के लिए खेल चुके हैं। 2019 में आर्यन ने कूच बिहार ट्रॉफी में पुडुचेरी का प्रतिनिधित्‍व किया था और 5 मुकाबलों में 300 रन बना दिए थे। इस दौरान उनके बल्‍ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक भी निकले थे। बल्‍लेबाजी के अलावा आर्यन ने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया था। इसमें भी उन्‍हें सफलता मिली और आर्यन ने 20 विकेट चटकाए थे। आर्यन/अनाया का सपना भारत के लिए क्रिकेट खेलने का है। इसके लिए वह कड़ी मेहनत भी कर रही हैं। आईसीसी के नियम के अनुसार ट्रांसवुमन को इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने की अनुमित नहीं है।

    यह भी पढ़ें- 'मैं महिला क्रिकेट में...', लड़के से लड़की बनीं Anaya Bangar ने ICC और BCCI से की खास डिमांड; VIDEO वायरल

    यह भी पढ़ें- 'पू बनी पार्वती...' अनाया बांगर ने पहनी मां की साड़ी, K3G की इस अभिनेत्री का आइकॉनिक लुक किया रीक्रिएट