Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arjun-Saaniya: सगाई के बाद साथ दिखे अर्जुन और सानिया, सचिन तेंदुलकर ने शेयर की तस्वीर

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 07:09 PM (IST)

    सचिन तेंदुलकर ने अपनी मां के जन्मदिन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इस तस्वीर में परिवार के लोग दिखे। साथ में अर्जुन तेंदुलकर की मंगेतर सानिया चंडोक भी समारोह में मौजूद रहीं। तस्वीर शेयर होते ही यह वायरल हो गई। फैंस ने इस पर खूब प्यार लुटाया। वहीं सचिन ने मां के जन्मदिन पर एक भावुक मैसेज लिखा।

    Hero Image
    अर्जुन के साथ दिखीं सानिया चंडोक। फोटो- साभार सचिन सोशल मीडिया हैंडल

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने अपनी मां के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की। इस फैमली कार्यक्रम में सगाई के बाद पहली बार अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंडोक एक साथ दिखाई दिए। सचिन तेंदुलकर ने तस्वीर शेयर करते हुए भावुक मैसेज भी लिखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपनी मां रजनी तेंदुलकर के जन्मदिन पर एक भावुक नोट लिखा। इस अवसर पर अपने परिवार के साथ जश्न मनाया। इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया।

    सचिन ने लिखा भावुक मैसेज

    इंस्टाग्राम पर परिवार की तस्वीरें पोस्ट करते हुए सचिन ने मां के लिए लिखा, मैं आपकी कोख से पैदा हुआ, इसलिए मैं बन गया। आप एक आशीर्वाद थीं। इसीलिए मैं आगे बढ़ता रहा। आप मजबूत हैं, इसीलिए हम सब मजबूत रहे। जन्मदिन मुबारक हो मां।

    अर्जुन के साथ दिखीं सानिया

    सचिन तेंदुलकर द्वारा शेयर की गईं तस्वीर में परिवार एक साथ इकट्ठा दिख रहा है। इसमें सचिन के बेटे अर्जुन, बेटी सारा और पत्नी अंजलि भी मौजूद हैं। साथ ही अर्जुन की मंगेतर सानिया चंडोक भी इस मौके पर मौजूद रहीं। इससे परिवार का एक और यादगार पल सबके सामने आ गया।

    परिवार ने लिया लालबागचा राजा का आशीर्वाद

    बता दें कि जन्मदिन समारोह की तस्वीरें तेंदुलकर परिवार द्वारा गणेश चतुर्थी के दर्शन के लिए मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा के दर्शन करने के एक दिन बाद पोस्ट की गईं। सचिन, अंजलि, अर्जुन और सारा को पंडाल में पूजा करते देखा गया था।

    13 अगस्त को हुई सगाई

    गौरतलब हो कि पिछले कुछ हफ्तों से बिजनेसमैन रवि घई की पोती सानिया चंडोक से अपनी सगाई की खबरों के बाद सुर्खियों में हैं। 25 साल के अर्जुन ने 13 अगस्त को एक निजी समारोह में करीबी दोस्त, रिश्तेदारों और परिवार की मौजूदगी में सानिया के साथ सगाई की रश्म निभाई।

    यह भी पढ़ें- Arjun Tendulkar Engagement: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की सानिया से हुई सगाई, बड़े घराने से है होने वाली दुल्हन का ताल्लुक

    यह भी पढ़ें- कौन हैं अर्जुन की मंगेतर सानिया चंडोक? Pet स्पा की मालकिन; शाही परिवार से है नाता