Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ashes Series: ऑस्ट्रेलिया के लिए फिर संकटमोचक बने ट्रेविस हेड, पर्थ में तूफानी शतक जमा बरसा दिए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड

    Updated: Sat, 22 Nov 2025 04:40 PM (IST)

    ट्रेविस हेड को ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट मैच की चौथी पारी में ओपनिंग करने का मौका दिया और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया। हेड ने शानदार शतक जमाया और टीम को जीत दिलाई। 

    Hero Image

    ट्रेविस हेड ने पर्थ में खेली तूफानी पारी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर संकट में से उबारा है और एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जीत दिलाई है। पर्थ स्टेडियम की पिच पर जहां बाकी बल्लेबाजों का रन बनाना मुश्किल हो रहा था वहीं ट्रेविस हेड ने तूफानी शतक ठोका और रिकॉर्ड बना डाले। ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच आठ विकेट से अपने नाम कर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड पहली पारी में 172 रनों पर ढेर हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में इंग्लैंड के स्कोर के आगे नहीं जा पाई और 132 रन ही बना सकी। इंग्लैंड दूसरी पारी में 40 रनों की बढ़त लेकर उतरी और इस पारी में वह 164 रनों पर ढेर गई जिससे ऑस्ट्रेलिया को 205 रनों का टारगेट मिला। मैच के दूसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया ने ये टारगेट हासिल कर लिया।

    हेड ने की ओपनिंग

    ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने इस पारी में एक दांव खेला और हेड को ओपनिंग पर भेजा। हेड टेस्ट में अपनी टीम के लिए ओपनिंग नहीं करते हैं, लेकिन इस मैच में की और 83 गेंदों पर 16 चौके और चार छक्कों की मदद से 123 रन बना टीम को जीत दिलाई। टीम के नियमित ओपनर उस्मान ख्वाजा चोट के कारण ओपनिंग करने नहीं आए थे और इसी कारण हेड को जिम्मेदारी मिली। इस मौके का हेड ने पूरा फायदा उठाया और एशेज सीरीज की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी अपने नाम की।

    हेड ने महज 69 गेंदों पर शतक पूरा किया। एशेज में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम है जिन्होंने इसी मैदान पर 2006-07 एशेज में 57 गेंदों पर शतक जमाया था। इसके अलावा हेड का शतक चौथी पारी में एशेज सीरीज में बनाया गया सबसे तेज शतक भी है। इसके अलावा ये टेस्ट में किसी भी ओपनर द्वारा बनाया गया संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक है। ये हेड के करियर का 10वां टेस्ट शतक भी है।

    मिचेल स्टार्क का जलवा

    हेड से पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से इंग्लैंड को परेशान किया। उन्होंने पहली पारी में सात विकेट लिए जो उनके करियर का बेस्ट प्रदर्शन भी है। दूसरी पारी में भी स्टार्क की गेंदबाजी ने कमाल किया। उन्होंने दूसरी पारी में तीन विकेट झटके। यानी इस मैच में उन्होंने कुल 10 विकेट लिए हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs SA: कुलदीप यादव के दम पर टीम इंडिया ने की वापसी, अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई साउथ अफ्रीका

    यह भी पढ़ें- IND vs SA Test मैच के बीच मोहम्मद शमी की टी20 टीम में वापसी, रणजी ट्रॉफी में धमाल मचाने का मिला ईनाम