Asia Cup 2025: टूर्नामेंट को लेकर बड़ी अपड़ेट आई सामने, जानें कब से शुरू होगा 8 टीमों के बीच घमासान
इस साल होने वाले एशिया कप को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। 8 टीमें के बीच होना वाला यह टी20 टूर्नामेंट कब से शुरू हो रहा है और कब तक खेला जाएगा इसका एलान हो गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के इस इवेंट का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर तक खेला जाएगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। 8 टीमें के बीच होना वाला यह टूर्नामेंट कब से शुरू हो रहा है और कब तक खेला जाएगा, इसका एलान हो गया है। यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के इस इवेंट का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर तक खेला जाएगा।
गुरुवार को हुई थी बैठक
हाल ही में एसीसी की एक बैठक भी हुई थी। गुरुवार को ढाका में हुई इस मीटिंग में BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला वर्चुअली रूप से शामिल हुए थे। खबरों की मानें तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट की मेजबानी यूएई में करने के लिए तैयार है। एसीसी की मीटिंग में 25 सदस्य देशों ने हिस्सा लिया था।
ACC Men's Asia Cup 2025 in UAE . tournament will take place from September 9th to 28th.
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) July 26, 2025
विश्व कप की तैयारी करेंगी टीम
एशिया कप 2025 आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों के चलते टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के पिछले सीजन में 6 टीमें टकराई थीं, वहीं इस बाद 8 देश खिताब के लिए जंग करते नजर आएंगे।
इनमें भारतीय टीम के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग शामिल है। यूएई, ओमान और हांगकांग को एसीसी प्रीमियर कप के प्रदर्शन के आधार पर सिलेक्ट किया गया है। भारतीय टीम एशिया कप की सबसे सफल टीम है। टीम ने 8 बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है।
The Asian Cricket Council charts the Future of Asian Cricket at the Annual General Meeting in Dhaka!
Read more: https://t.co/TMCIAslxh7#ACC pic.twitter.com/jRhiEreHC7
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) July 24, 2025
एशिया कप की विजेता टीम
- साल 1984: भारतीय टीम
- साल 1986: श्रीलंका टीम
- साल 1988: भारतीय टीम
- साल 1990-91: भारतीय टीम
- साल 1995: भारतीय टीम
- साल 1997: श्रीलंका टीम
- साल 2000: पाकिस्तान टीम
- साल 2004: श्रीलंका टीम
- साल 2008: श्रीलंका टीम
- साल 2010: भारतीय टीम
- साल 2012: पाकिस्तान टीम
- साल 2014: श्रीलंका टीम
- साल 2016: भारतीय टीम
- साल 2018: भारतीय टीम
- साल 2022: श्रीलंका टीम
- साल 2023: भारतीय टीम
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025 में होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर! इंडिया की मेजबानी में इस देश में खेला जाएगा टूर्नामेंट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।