Asia Cup 2025 Opening Ceremony: एशिया कप की ओपनिंग सेरेमनी होगी या नहीं?
Asia Cup 2025 Opening Ceremony एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में आज से शुरू हो रहा है। पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। इस बार भी एशिया कप में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं होगा क्योंकि एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) इसका आयोजन नहीं करती है। बता दें कि टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग ले रही हैं जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Asia Cup 2025 Opening Ceremony: एशिया कप 2025 इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है और इसकी शुरुआत आज यानी 9 सितंबर से हो रही है। पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच आज रात 8 बजे से खेला जाएगा। ये मुकाबला अबूधाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में होना है।
इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले हर कोई ये सवाल कर रहा है कि क्या एशिया कप की ओपनिंग सेरेमनी होगी? बता दें कि अक्सर बड़े टूर्नामेंट्स के शुरू होने से पहले रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होता है, लेकिन एशिया कप में ऐसा कभी नहीं हुआ है। यानी इस बार भी ओपनिंग सेरेमनी नहीं होगी।
Asia Cup 2025 की Opening Ceremony होगी?
दरअसल, एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) इस टूर्नामेंट के लिए किसी भी तरह की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं करती। यही वजह है कि अब तक के किसी भी एशिया कप में फैंस ने इसका अनुभव नहीं किया। इस साल भी ACC ने इस तरह का कोई प्लान नहीं बनाया है। यानी टूर्नामेंट सीधे अफगानिस्तान बनाम हांगकांग के मुकाबले से ही शुरू होगा।
Asia Cup की टीमें और ग्रुप
इस बार Asia Cup T20 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान की टीमें शामिल हैं, जबकि ग्रुप B में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हांगकांग की टीमें शामिल है। टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में तीन मुकाबले खेलेगी। पहला मैच 10 सितंबर को भारत-यूएई के बीच होना है।
टीम इंडिया के मैच का शेड्यूल
- 10 सितंबर: भारत बनाम यूएई, दुबई (India vs UAE)
- 14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई (India vs Pakistan)
- 19 सितंबर: भारत बनाम ओमान, अबू धाबी (India vs Oman)
अगर भारत सुपर-4 में जगह बना लेता है, तो बाकी तीन टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगा। वहां से टॉप-2 टीमें सीधे फाइनल में पहुंचेंगी।
Asia Cup Final
बता दें कि एशिया कप 2025 का फाइनल मैच 28 सितंबर को दुबई क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें- IND vs UAE Live Streaming: भारत-यूएई के बीच महाजंग का यूं फ्री में उठाए लुत्फ, दुबई जाने की जरूरत नहीं!
यह भी पढ़ें- Asia Cup IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव की आक्रमकता के सामने फीके दिखे पाकिस्तान के कप्तान, 14 सितंबर को होगा 'वॉर'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।