Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup Points Table: श्रीलंका की जीत से सुपर-4 की रेस हुई रोमांचक, प्वाइंट्स टेबल में मची उथल-पुथल

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 06:00 AM (IST)

    श्रीलंक की जीत से ग्रुब-बी में सुपर-4 की रेस मजेदार हो गई है। क्योंकि बांग्लादेश अगर यह मैच जीत जाता तो लगभग-लगभग सुपर-4 में पहुंच जाता। अब ग्रुप-बी में तीन टीमें एक-एक मैच जीत चुकी है। साथ ही प्वाइंट्स टेबल में उथल-पुथल भी मच गई है। ग्रुप-ए में पाकिस्तान ने जीत के साथ दूसरे स्थान पर छलांग लगा दी है।

    Hero Image
    श्रीलंका ने जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनाई जगह।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप में श्रीलंका ने जीत के साथ आगाज किया। अपने पहले मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 139 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका के पथुम निसांका की अर्धशतकीय पारी और कामिल मिशारा के नाबाद 46 की बदौलत 14.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीलंक की जीत से ग्रुब-बी में सुपर-4 की रेस मजेदार हो गई है। क्योंकि बांग्लादेश अगर यह मैच जीत जाता तो लगभग-लगभग सुपर-4 में पहुंच जाता। अब ग्रुप-बी में तीन टीमें एक-एक मैच जीत चुकी है। साथ ही प्वाइंट्स टेबल में उथल-पुथल भी मच गई है।

    ग्रुप-बी के प्वाइंट्स टेबल का हाल

    इस टूर्नामेंट में सबसे मुश्किल ग्रुप-बी है। इस ग्रुप में बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें हैं। अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश तीनों ही एक मैच में एक जीत के बाद दो-दो अंक हैं। अफगानिस्तान का रन रेट बेहतर है तो वह पहले नंबर पर काबिज है। वहीं, बांग्लादेश को हराकर श्रीलंका दूसरे स्थान पर है।

    अफगानिस्तान का नेट रन रेट 4.70 है तो वहीं, श्रीलंका 2.595 नेट रन रेट है। बांग्लादेश दो मैच में एक जीत और एक हार के साथ तीसरे स्थान पर है। उनका नेट रन 0.650 है। हांगकांग की सबसे नीच हैं। उसने अपने दोनों मैच गंवाए हैं। श्रीलंका की जीत से इस ग्रुप-बी की टीमों के बीच सुपर-4 की लड़ाई रोचक हो गई है।

    ग्रुप-ए में भी उथल-पुथल

    पाकिस्तान के ग्रुप-ए में एक मैच में एक जीत के साथ दो अंक हो गए हैं। भारत ने भी एक ही मैच खेला है और उसमें जीत हासिल की थी। भारत ने अपने पहले मैच में यूएई को हराया था। भारत और पाकिस्तान दोनों के दो-दो अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के मामले में भारतीय टीम आगे है।

    उसका नेट रन रेट 10.483 का है। वहीं, पाकिस्तान का 4.650 है। इस लिहाज से टीम इंडिया पहले नंबर पर है और पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है। ओमान तीसरे और मेजबान यूएई चौथे नंबर पर काबिज है।

    यह भी पढ़ें- BAN vs SL: श्रीलंकाई शेरों की 'बीन' पर बांग्लादेश ने किया 'नागिन डांस', 87 गेंद पर चेज किया टारगेट

    यह भी पढ़ें- BAN vs SL: श्रीलंका के लिए आसान नहीं होगी बांग्लादेश की चुनौती, स्पिनरों पर रहेंगी नजरें