Asia Cup 2025 Points Table: जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची भारतीय टीम, दूसरे ग्रुप का हाल भी देखें
8 टीमों के बीच होने वाले एशिया कप 2025 में अब तक 2 मैच खेले जा चुके हैं। दोनों ही ग्रुप का एक-एक मैच हो गया। बुधवार को भारतीय टीम ने यूएई को 9 विकेट से रौंदा। जीत के बाद भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई। भारतीय टीम का नेट रन रेट (+10.483) काफी बेहतर हो गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 की मंगलवार से शुरुआत हुई। 8 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में अब तक 2 मैच खेले जा चुके हैं। दोनों ही ग्रुप का एक-एक मैच हो गया है। बुधवार को भारतीय टीम ने यूएई को 9 विकेट से हराया।
जीत के बाद भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। भारतीय टीम ने 27 गेंदों में ही यह मैच जीत लिया, ऐसे में टीम का नेट रन रेट (+10.483) काफी बेहतर हो गया है। भारत का सामना अब 14 सितंबर को पाकिस्तान से और 19 को ओमान से होगा। ग्रुप बी में अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रन से हराया था।
सस्ते में सिमटी यूएई टीम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई अच्छी शुरुआत के बाद ढह गई। कप्तान मुहम्मद वसीम और अलीशान शराफू ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 26 रन जोड़े। जसप्रीत बुमराह ने इस साझेदारी को तोड़ा। भारतीय तेज गेंदबाज ने शराफू को बोल्ड किया। शराफू ने 17 गेंदों का सामना किया और 22 रन बनाए। इसके बाद टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। कप्तान मुहम्मद वसीम ने 22 गेंदों पर 19 रन की पारी खेली। कुलदीप यादव ने उन्हें पवेलियन भेजा।
कुलदीप ने चटकाए 4 विकेट
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट झटके। शिवम दुबे ने 2 ओवर में 4 रन देकर 3 शिकार किए। जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती के खाते में 1-1 विकेट आया। जवाब में भारतीय टीम ने 93 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबा अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रन ठोक दिए। उपकप्तान शुभमन गिल 9 गेंदों पर नाबाद 20 रन ठोक दिए। कप्तान सूर्यकुमार यादव 2 गेंदों पर 7 रन बनाकर नाबाद रहे।
अफगान टीम ने जीता मैच
एशिया कप 2025 के पहले मैच में अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की थी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने नाबाद 73 रन बनाए थे। अजमतुल्लाह उमरजई ने 21 गेंदों पर 53 रन जड़े थे। मोहम्मद नबी ने 33 रन बनाए थे। जवाब में हांगकांग टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 94 रन ही बना सकी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।