Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2025 Prize Money: जीतने वाली टीम होगी मालामाल, हारने पर भी मिलेंगे करोड़ों रुपये

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 08:37 PM (IST)

    Asia Cup 2025 Prize Money एशिया कप 2025 की मंगलवार से शुरुआत हो रही है। 8 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। यूएई में खेले जाने वाले टूर्नामेंट को इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले फैंस जानना चाहते हैं कि इसकी प्राइस मनी कितनी है।

    Hero Image
    28 सितंबर को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्‍तान और हांगकांग के बीच मंगलवार को होने वाले मुकाबले के साथ ही एशिया कप 2025 की शुरुआत होगी। 8 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा।

    यूएई में खेले जाने वाले टूर्नामेंट को इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले फैंस जानना चाहते हैं कि इसकी प्राइस मनी कितनी है। जीतने वाली और हारने वाली टीम को कितने रुपये मिलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करोड़ों रुपये मिलेंगे

    एशिया कप 2025 का खिताब जीतने वाली टीम को प्राइस मनी के रूप में 2.6 करोड़ (लगभग US$310,000) रुपये मिलेंगे। फाइनल में हारने वाली टीम भी मालामाल होगी। रनरअप टीम की झोली में 1.3 करोड़ (लगभग US$155,000) रुपये आएंगे। प्लेयर ऑफ द सीरीज को 15,000 अमेरिकी डॉलर (12.5 लाख रुपये) मिलेंगे। फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने वाले प्‍लेयर को 5,000 अमेरिकी डॉलर (4.1 लाख रुपये) दिए जाएंगे। स्मार्ट कैच ऑफ द मैच को 3,000 अमेरिकी डॉलर (2.5 लाख रुपये) मिलेंगे।

    8 टीमों के बीच होगी जंग

    एशिया कप 2025 में इस बार 8 टीमें खिताब के लिए टकराएंगी। इन टीमों को चार-चार के दो ग्रुपों में बांटा गया है। भारत, ओमान, पाकिस्तान और यूएई को ग्रुप-ए में रखा गया है। साथ ही अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग और श्रीलंका को ग्रुप-बी में जगह दी गई है।

    ग्रुप स्‍टेज में हर टीम अपने ग्रुप की अन्‍य टीमों से एक-एक मैच खेलेगी। दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-4 राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी। इस राउंड में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबले खेलेंगी। टॉप पर रहने वाली 2 टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

    ग्रुप स्‍टेज में भारत के मैच

    • 10 सितंबर: भारत बनाम यूएई
    • 14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्‍तान
    • 19 सितंबर: भारत बनाम ओमान

    एशिया कप 2025 का शेड्यूल

    • 9 सितंबर: अफगानिस्‍तान बनाम हांगकांग
    • 10 सितंबर: भारत बनाम यूएई
    • 11 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम हांगकांग
    • 12 सितंबर: पाकिस्‍तान बनाम ओमान
    • 13 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम श्रीलंका
    • 14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्‍तान
    • 15 सितंबर: श्रीलंका बनाम हांगकांग
    • 15 सितंबर: यूएई बनाम ओमान
    • 16 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम अफगानिस्‍तान
    • 17 सितंबर: पाकिस्‍तान बनाम यूएई
    • 18 सितंबर: श्रीलंका बनाम अफगानिस्‍तान
    • 19 सितंबर: भारत बनाम ओमान

    सुपर फोर का पूरा शेड्यूल

    • 20 सितंबर, B1 बनाम B2
    • 21 सितंबर, A1 बनाम A2
    • 23 सितंबर, A2 बनाम B1
    • 24 सितंबर, A1 बनाम B2
    • 25 सितंबर, A2 बनाम B2
    • 26 सितंबर, A1 बनाम B1
    • 28 सितंबर, फाइनल मैच

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच में कौन होंगे अंपायर? ACC ने जारी की ऑफिसियल की पूरी लिस्‍ट

    यह भी पढ़ें- AFG vs HKG Playing 11: ट्रॉई सीरीज की हार भुलाकर उतरेगी अफगानिस्‍तान, देखें दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग 11