Asia Cup 2025: दुबई में लगे संजू सैमसन के नारे, फैंस की कतार देख गए हैरान रह गए टीम इंडिया के साथी, सूर्यकुमार ने लिए मजे
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन की फॉलोइंग काफी है। उनका नाम जब टीम इंडिया में नहीं आता तो उनके फैंस सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर देते हैं। संजू की फॉलोइंग सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है बल्कि दुबई में उनके फैंस मौजूद हैं औऱ ये शनिवार को भारत के प्रैक्टिस सेशन के बाद देखने को मिला।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विश्व की नंबर-1 खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने साल के चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के विमंस सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। खिताबी मुकाबले में बेलारूस की सबालेंका ने अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को सीधे सेटों में 6-3 7-6 (7-3) से मात देकर ट्रॉफी उठाई।
इसी के साथ सबालेंका अपना खिताब बचाने में भी सफल रही हैं। वह पिछले साल भी फ्लेशिंग मिडोस पर जीत हासिल करने में सफल रही थीं। इसी के साथ इस खिलाड़ी ने महान टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स की बराबरी कर ली है। सेरेना ने भी यूएस ओपन के खिताब को बचाया था।
साल का पहला ग्रैंड स्लैम
सबालेंका मौजूदा समय की शानदार टेनिस खिलाड़ियों में गिनी जाती हैं। फिर भी वह इस साल शुरू के तीन ग्रैंड स्लैम नहीं जीत सकी थीं। ये उनका इस साल का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। दो ग्रैंड स्लैम के फाइनल में हार का दुख झेलने वाली सबालेंका ने जब ये खिताब जीता तो वह घुटने पर बैठकर भावुक हो गईं। ऑस्ट्रेलियन ओपन में उन्हें मेडिसन कीज ने मात दी थी तो वहीं फ्रेंच ओपन के फाइनल में अमेरिका की ही कोको गॉफ ने उन्हें शिकस्त झेलने पर मजबूर किया था। विंबलडन में वह ज्यादा आगे नहीं जा सकी थीं।
सबालेंगा ने ईएसपीएन से बात करते हुए कहा, "दो फाइनल हारने के बाद जहां मैं अपने इमोशन पर कंट्रोल खो बैठी थी, वह चीज में यहां नहीं होने देना चाहती थी। कुछ ऐसे पल थे जहां मैंने सिर्फ चीजों को जाने दिया और शांत रही।"
Sanju Samson is the 'Baahubali' of Indian Cricket 👑💪 and also no one cares about that PR made prince Gill 😭 pic.twitter.com/4gkeS6hf55
— Suhii7 (@Suhii7__) September 6, 2025
अनिसिमोवा का सपना टूटा
ये अनिसिमोवा का दूसरा मेजर फाइनल था जिसमें वह इगा स्विएंटक जैसी दिग्गज खिलाड़ी को मात देकर आई थीं। अनिसिमोवा ने इगा को सेमीफाइनल में सीधे सेटों में 6-0,6-0 से मात दी थी। फाइनल में इस अमेरिकी खिलाड़ी ने सात डबल फॉल्ट किए। उन्होंने अपनी हार के लिए कहीं न कहीं आर्थर एशेज की फ्लड लाइट्स को भी जिम्मेदार ठहराया। हार के बाद इस खिलाड़ी ने कहा, "ये शानदार समर रहा। लगातार दो फाइनल हारना अच्छा तो है लेकिन काफी मुश्किल भी है। मैं आज अपने सपनों के लिए लड़ी नहीं।"
इससे पहले अनिसिमोवा ने इस साल विंबलडन के फाइनल में जगह बनाई थी जो उनका पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल था। इस खिताबी मुकाबले में वह पोलैंड की स्विएंटेक से हार गई थीं।
यह भी पढ़ें- सुनील गावस्कर ने कुलदीप यादव को लेकर टीम इंडिया को किया आगाह, संजू सैमसन को खिलाने पर भी कही बड़ी बात
यह भी पढ़ें- एशिया कप फतह की तैयारियों का बजा बिगुल, टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने नेट्स में बहाया जमकर पसीना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।