Asia Cup 2025 को लेकर क्या बोले मोहसिन नकवी, कब जारी होगा शेड्यूल? जानें सभी सवालों के जवाब
एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार को घोषणा की कि पुरुषों का एशिया कप नौ से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया जाएगा। पीसीबी प्रमुख नकवी ने एक्स पर लिखा मुझे यूएई में एसीसी पुरुष एशिया कप 2025 की तिथियों की पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट नौ से 28 सितंबर तक होगा।

कराची, पीटीआई: एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार को घोषणा की कि पुरुषों का एशिया कप नौ से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया जाएगा।
पीसीबी प्रमुख नकवी ने 'एक्स' पर लिखा, मुझे यूएई में एसीसी पुरुष एशिया कप 2025 की तिथियों की पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट नौ से 28 सितंबर तक होगा। हम इसमें शानदार क्रिकेट देखने की उम्मीद करते हैं। इसका विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा।
24 जुलाई को हुई थी बैठक
एशिया कप के आयोजन स्थल का निर्णय 24 जुलाई को एसीसी की बैठक में किया गया। इस बैठक में सभी 25 सदस्य देशों ने भाग लिया था। टूर्नामेंट का मेजबान बीसीसीआई है, लेकिन यूएई में आयोजित किया जा रहा है क्योंकि भारत और पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच मौजूदा तनाव के कारण 2027 तक केवल तटस्थ स्थानों पर प्रतिस्पर्धा करने पर पारस्परिक रूप से सहमति व्यक्त की है।
Asia cup
9 sep afg vs hongkong
10 sep ind vs uae
11 sep ban vs hongkong
12 sep pakistan vs Oman
13 sep Bang ve srilanka
14 sep ind vs pakistan
15 sep srilanka vs hongkong
16 sep Bang vs Afghanistan
17 sep pakistan vs uae
18 sep srilanka vs Afghanistan
19 sep india vs oman
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) July 26, 2025
भारत-पाकिस्तान के 3 मैच हो सकते
एसीसी के प्रसारकों के साथ हुए समझौते के अनुसार, भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा और सुपर सिक्स चरण में भी उन्हें एक-दूसरे से भिड़ने का एक और मौका मिलेगा। दोनों टीम अगर फाइनल में पहुंचती है तो टूर्नामेंट में तीसरे मैच की भी संभावना होगी।
भारत और श्रीलंका में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप को देखते हुए एशिया कप का यह सत्र टी20 प्रारूप में आयोजित किया जाएगा। एशिया का प्रारूप आम तौर पर आईसीसी के अगले वैश्विक टूर्नामेंट के मुताबिक होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।