Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs UAE Pitch Report: बल्लेबाज मचाएंगे हाहाकार या गेंदबाजों का होगा राज? कैसा खेलेगी दुबई की पिच

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 05:00 AM (IST)

    IND vs UAE Pitch Condition दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 (Asia Cup India Match) में भारत और यूएई के बीच मुकाबला आज यानी 10 सितंबर को खेला जाएगा। ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है जहां की पिच पर तेज गेंदबाजों को उछाल मिलेगा लेकिन बल्लेबाजों के लिए संभलकर खेलने के बाद बड़ा स्कोर बनाने का मौका होगा।

    Hero Image
    IND vs UAE Pitch: कैसा खेलेगी दुबई की पिच?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Dubai International Cricket Stadium Pitch Report: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज आज यानी 10 सितंबर से यूएई (IND vs UAE Asia Cup Live) के खिलाफ मैच खेलकर करेगी।

    लगभग एक महीने बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को क्रिकेट के मैदान पर देखने के लिए फैंस फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारत-यूएई का ये मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले आइए जानते हैं दुबई की पिच बल्लेबाज या गेंदबाज किसके हक में होगी?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs UAE Pitch: कैसा खेलेगी दुबई की पिच?

    दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (How will Dubai Pitch Behave) की पिच आमतौर पर धीमी मानी जाती है। यहां पर स्पिनरों को मदद मिलती है। लक्ष्य का पीछा करना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो सकता है। दुबई की पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है वैसे ही स्पिनर्स का काम भी बढ़ जात है।

    क्या कहते हैं आकंड़े? (Dubai International Cricket T20 Stats)

    इस मैदान पर मेंस टी20 एशिया कप (Asia Cup 2022) के 2022 एडिशन के 9 मैच खेले गए थे, जिसमें भारत के 5 मैच शामिल रहे। टीम इंडिया ने इस मैदान पर एशिया कप 2022 टी20 में 5 मैचों में से 3 मैच जीते हैं, जबकि दो मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

    वहीं, ओवरऑल भारत ने दुबई के इस मैदान पर 2021-22 में 9 मैचों में से 5 मैच में जीत, जबकि 4 मैचों में हार का सामना किया है। वहीं, यूएई की टीम ने इस मैदान पर 13 मैचों में से केवल तीन ही मैच में जीत दर्ज की है, जबकि 10 मैचों में उसे हार मिली है। वहीं, ग्राउंड का हाईएस्ट टीम टोटल 212/2 रहा, जो कि भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ 2022 में खेले गए। मैच में बनाया था।

    Dubai Cricket Stadium T20I Stats

    • पहला मैच कब खेला गया- ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान- 7 मई 2009
    • आखिरी मैच कब खेला गया- यूएई बनाम कुवैत- 21 दिसंबर 2024
    • सबसे हाईएस्ट टीम टोटल- 212/2 (भारत द्वारा अफगानिस्तान के खिलाफ-2022 में)
    • सबसे ज्यादा व्यक्तिगत रन- बाबर आजम- 505 रन
    • सबसे ज्यादा विकेट- सोहेल तनवीर- पाकिस्तान- 22 विकेट

    IND vs UAE Head to Head Record

    भारत और यूएई के बीच टी20I में एक ही बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें भारत को जीत मिली। साल 2016 में आखिरी और एकमात्र बार भारत और यूएई की टीमों की आपस में भिड़त हुई है। उस मैच में यूएई की टीम पहले बैटिंग करते हुए 81/9 रन ही बना सकी, जिसके जवाब में भारत ने 11 ओवर के अंदर ही लक्ष्य हासिल कर लिया था। ऐसे में भारत का पलड़ा थोड़ा भारी है।

    IND vs UAE की टीमें

    भारत- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और हर्षित राणा।

    यूएई- मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), जुनैद सिद्दीकी, अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहैब, रोहिद खान, हैदर अली, हर्षित कौशिक, मतीउल्लाह खान, मुहम्मद फारूक, एथन डिसूजा, सगीर खान और सिमरनजीत सिंह।

    कहां देखें Asia Cup 2025 Ind vs UAE का लाइव मैच?

    फैंस एशिया कप 2025 में भारत बनाम यूएई मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं। टीवी पर ये मैच सोनी स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर उपलब्ध रहेगा।

    यह भी पढ़ें- ‘किसने बोला India फेवरेट टीम…’ Asia Cup से पहले ये क्या कह गए भारतीय कप्तान Suryakumar Yadav

    यह भी पढ़ें- IND vs UAE Live Streaming: भारत-यूएई के बीच महाजंग का यूं फ्री में उठाए लुत्फ, दुबई जाने की जरूरत नहीं!