Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Asia Cup Points Table: ग्रुप स्‍टेज के सभी मुकाबले खत्‍म, प्‍वाइंट्स टेबल में भारत और इस टीम का जलवा

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 12:25 PM (IST)

    एशिया कप 2025 में ग्रुप स्‍टेज के मुकाबले खत्‍म हो गए हैं। 12 मैच के बाद 4 टीमों ने सुपर-4 में जगह बनाई हो तो 4 को घर जाना होगा। दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें अगले दौर में पहुंची हैं। ग्रुप ए से भारत-पाकिस्‍तान और ग्रुप बी से श्रीलंका-बांग्‍लादेश आगे बढ़ी है। इन 4 टीमों के बीच सुपर-4 में 6 मैच खेले जाएंगे।

    Hero Image
    28 सितंबर को खेला जाएगा फाइनल। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में अब ग्रुप स्‍टेज के मुकाबले समाप्‍त हो चुके हैं। 12 मैच के बाद 4 टीमों ने सुपर-4 में जगह बनाई हो तो वहीं 4 टीमों का सफर समाप्‍त (अफगानिस्‍तान, हांगकांग, यूएई, ओमान) हो गया है। दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें अगले दौर में पहुंची हैं। ग्रुप ए से भारत-पाकिस्‍तान और ग्रुप बी से श्रीलंका-बांग्‍लादेश आगे बढ़ी है। इन 4 टीमों के बीच सुपर-4 में 6 मैच खेले जाएंगे। टॉप पर रहने वाली 2 टीम 28 सितंबर को फाइनल खेलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज से सुपर-4 की शुरुआत

    सुपर-4 का आज से आगाज होने जा रहा है। पहले मैच में ग्रुप बी की टॉप-2 टीम श्रीलंका और बांग्‍लादेश के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। वहीं रविवार को भारतीय टीम का सामना पाकिस्‍तान से होगा। सुपर-4 में सभी टीम अन्‍य टीमों से 1-1 मैच खेलेंगी। सुपर-4 की शुरुआत से पहले एक बार प्‍वाइंट्स पर नजर डाल लीजिए। ग्रुप स्‍टेज में भारत और श्रीलंका टीम का जलवा देखने को मिला। दोनों टीमों ने बिना कोई मैच गंवाए अगले चरण के लिए क्‍वालिफाई किया।

    एशिया कप 2025 में सुपर 4 का शेड्यूल

    • 20 सितंबर: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश - दुबई - रात 8:00 बजे
    • 21 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान - दुबई - रात 8:00 बजे
    • 23 सितंबर: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका - अबू धाबी - रात 8:00 बजे
    • 24 सितंबर: भारत बनाम बांग्लादेश - दुबई - रात 8:00 बजे
    • 25 सितंबर: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश - दुबई - रात 8:00 बजे
    • 26 सितंबर: भारत बनाम श्रीलंका - दुबई - रात 8:00 बजे
    • 28 सितंबर- फाइनल

    ग्रुप ए

    टीम मैच जीते हारे अंक
    भारत 3 3 0 6
    पाकिस्‍तान 3 2 1 4
    यूएई 1 2 2
    ओमान 3 0 3 0

    ग्रुप बी

    टीम मैच जीते हारे अंक
    श्रीलंका 3 3 0 1
    बांग्‍लादेश 3 2 1 4
    अफगानिस्‍तान 3 1 2 2
    हांगकांग 3 0 3 0

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK Live Streaming: पाकिस्‍तान को फिर धूल चटाएगी टीम इंडिया, बदल गया है लाइव मैच देखने का पता

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK Playing 11: पाकिस्‍तान पर दूसरी 'सर्जिकल स्‍ट्राइक' के लिए तैयार टीम इंडिया, महामुकाबले में 2 बदलाव जरूर करेंगे सूर्या