Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup इतिहास में सबसे ज्‍यादा विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाज, भारत का केवल एक खिलाड़ी है शामिल

    एशिया कप का 17वां संस्‍करण 9 सितंबर से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 28 सितंबर 2025 को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें प्रतिस्‍पर्धा करेंगी। एशियाई क्रिकेट परिषद के पांच पूर्णकालिक सदस्‍य भारत पाकिस्‍तान श्रीलंका बांग्‍लादेश और अफगानिस्‍तान को सीधी एंट्री मिली है। जानिए कि एशिया कप में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज कौन हैं।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Tue, 12 Aug 2025 07:22 PM (IST)
    Hero Image
    लसिथ मलिंगा ने एशिया कप इतिहास में सबसे ज्‍यादा विकेट लिए

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर को होगा और फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में खेला जाएगा। भारतीय टीम टूर्नामेंट की गत चैंपियन है।

    एशिया कप खिताब जीतने के लिए 8 टीमें प्रतिस्‍पर्धा करेंगी। एशियाई क्रिकेट परिषद के पांच पूर्णकालिक सदस्‍य भारत, पाकिस्‍तान, बांग्‍लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्‍तान को सीधी एंट्री मिली है। वहीं, 2024 एसीसी प्रीमियर कप की टॉप-3 टीमें यूएई, ओमान और हांगकांग भी टूर्नामेंट में जुड़ेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एशिया कप 2025 का मेजबान भारत है, लेकिन एसीसी के चेयरमैन मोहसिन नक्‍वी ने घोषणा की है कि टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के मुकाबले दुबई और अबुधाबी में होंगे।

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: यशस्वी से लेकर पंत तक, 5 खिलाड़ी, जिनका एशिया कप स्क्वॉड से कट सकता पत्ता

    एशिया कप 2025 का प्रारूप

    आठ टीमों को दो ग्रुपों में बाटा गया है। दोनों ग्रुपों की शीर्ष दो टीमें सुपर-4 चरण में क्‍वालीफाई करेंगी। फिर शीर्ष दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम ग्रुप ए में हैं, जहां उसके साथ ओमान, पाकिस्‍तान और यूएई को जगह दी गई है। वहीं ग्रुप बी में अफगानिस्‍तान, बांग्‍लादेश, श्रीलंका और हांगकांग को जगह मिली है।

    चलिए जानते हैं कि एशिया कप इतिहास में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों पर गौर करते हैं।

    1) लसिथ मलिंगा - श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा एशिया कप इतिहास में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मलिंगा ने एशिया कप में 15 मैचों में 33 विकेट चटकाए। उन्‍होंने तीन बार एक पारी में 15 विकेट लेने का कमाल भी किया।

    2) मुथैया मुरलीधरन - श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन एशिया कप इतिहास में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। मुरली ने 1995 से 2010 के बीच एशिया कप में 24 मैच खेले और 30 विकेट झटके।

    3) रवींद्र जडेजा - भारतीय टीम के दिग्‍गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम भी इस खास लिस्‍ट में शामिल है। जडेजा ने एशिया कप इतिहास में 26 मैच खेले और 29 विकेट चटकाए। जडेजा ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के बाद टी20 इंटरनेशनल प्रारूप से संन्‍यास लिया। यही वजह है कि वो आगामी एशिया कप में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

    यह भी पढ़ें- Bumrah खेलेंगे Asia Cup 2025, उपकप्तान बनने के लिए अक्षर-गिल में जंग; इन खिलाड़ियों का हो सकता है चयन

    4) शाकिब अल हसन - बांग्‍लादेश के पूर्व कप्‍तान शाकिब अल हसन 25 मैचों में 28 विकेट के साथ एशिया कप इतिहास में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वालों की लिस्‍ट में चौथे स्‍थान पर काबिज हैं। हालांकि, उनकी औसत 34.46 बेहद शर्मनाक है।

    5) अजंथा मेंडिस - श्रीलंका के पूर्व रहस्‍यमयी स्पिनर अजंथा मेंडिस ने एशिया कप के केवल दो संस्‍करणों में हिस्‍सा लिया। उन्‍होंने केवल 8 मैचों में 26 विकेट झटके। वो एशिया कप इतिहास में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें स्‍थान पर हैं। मेंडिस ने केवल 10.42 की औसत रखते हुए विकेट चटकाए।

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: अगले हफ्ते होगा टीम का एलान! रिंकू सिंह की जगह मुश्किल, गिल कर सकते ओपनिंग; देखें संभावित स्क्वॉड